Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कांगड़ा: किरण बाली जी की याद में शोक सभा एंव रस्म पगड़ी का आयोजन

कांगड़ा।
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) RS बाली की माता जी के निधन के बाद बाली परिवार को सांत्वना देने कई दिग्गज व लोग मजदूर कुटिया कांगड़ा पहुंच रहे हैं और ढांढस बंधा रहे हैं.

वहीं, आज मजदूर कुटिया कांगड़ा में स्वर्गीय किरण बाली की दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोक सभा एंव रस्म पगड़ी का आयोजन किया गया है.इस दौरान मजदूर कुटिया कांगड़ा में आज कैबिनेट मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) RS बाली ने परिवार सहित स्वर्गीय माता किरण बाली जी की क्रिया पूजा की गई.

इसे भी पढ़ें:  भाजपा मण्डल इंदौरा का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग मंगवाल में हुआ सम्पन

इसी कड़ी में मजदूर कुटिया कांगड़ा में किरण बाली जी की याद में भजन एवं रस्म पगड़ी की जा रही है. और भारी मात्रा में लोग पहुंच रहे हैं व स्वर्गीय किरण बाली को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

इसी के साथ प्रतिपक्ष नेता जयराम ठाकुर भी मजदूर कुटिया पहुंचे और RS बाली को उन्होंने सांत्वना दी व उनकी माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की हैं. वहीं साथ में सांसद किशन कपूर, विधायक विपिन सिंह परमार और पवन कागज भी पहुंचे हैं.

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment