Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

किसानों के समर्थन और बढ़ती महगाई के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस इंदौरा ने निकाली आक्रोश रैली

एचकेजीजी

बलजीत । इंदौरा
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी इंदौरा के द्वारा ग्राम पंचायत बडूखर में पेट्रोल पंप डूहग से कस्बा बडूखर के बाज़ार तक एक सरकार विरोधी जिसमें किसान विरोधी बिलों को वापस लेने, बढ़ती मंहगाई व पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष मनमोहन कटोच ने कहा कि केंद्र की सरकार जन विरोधी होने के साथ साथ किसान व मजदूर विरोधी भी है, सरकार इतनी हठधर्मिता पर आ चुकी है कि किसानों के ऊपर फर्जी केस डालकर उन्हें जेल भेजा जा रहा है जबकि उनके द्वारा किसान विरोधी बिलों को वापस लेने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे।

इसे भी पढ़ें:  Kangra News: सौतेली बेटी से दुष्कर्म, दोषी पिता को 20 साल की कठोर कैद

प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया ने पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह वही पार्टी है जो कांग्रेस सरकार में ईंधन के दाम बढने पर हो हल्ला मचाकर देश का माहौल खराब करने में सबसे आगे थी।

इस पदयात्रा एवं जन आक्रोश रैली में 250 के करीब लोगों ने 2 किलोमीटर का पैदल मार्च कर सरकार की नीतियों व तानाशाही रवैया के खिलाफ आवाज बुलंद की। यह आक्रोश रैली कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी कमल किशोर, पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष मनमोहन कटोच, प्रदेश कोषाध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया , अधिवक्ता जसबीर कटोच, कुणाल पठानिया, विजेंदर पठानिया, नरेंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस नेता परवीन तरमोलिया आदि उपस्थित रहे l

इसे भी पढ़ें:  टांडा में बनेगा जीएस बाली चाइल्ड एंड मदर केयर अस्पताल, RS बाली ने जताया सरकार का आभार
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment