Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सत्तारूढ़ पार्टी नेता की निगरानी में सरकारी सीमेंट की अदला बदली,पुलिस ने सीमेंट स्टोर को किया तालाबंद

सत्तारूढ़ पार्टी नेता की निगरानी में सरकारी सीमेंट की अदला बदली,पुलिस ने सीमेंट स्टोर को किया तालाबंद

एसडीएम सोमिल गौतम ने खबर सुनते ही मौका पर भेजी पुलिस टीम
बलजीत । इंदौरा
सरकारी सीमेंट की अदला बदली की खबरे बहुत बार आती हैं लेकिन जब सत्तारूढ़ पार्टी के किसी नेता की निगरानी में यह कार्य हो तो बहुत शर्म की बात है और ऐसा ही एक इंदोरा उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत इंदपुर में प्रकाश में आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन्दौरा भाजपा मंडल के एक पदाधिकारी द्वारा करवाया गया है जो कि सरकारी सीमेंट की बोरियां से सीमेंट निकाल कर उसको दूसरी बोरियों में भर रहा था जो कि गैर कानूनी कार्य है।

इसे भी पढ़ें:  सड़क दुर्घटना में मिलवा पंचायत के उप प्रधान की मौत

वहीं एसडीएम इन्दौरा सोमिल गौतम को इसकी सूचना दी गयी तो उन्होंने तुरंत थाना प्रभारी इन्दौरा सुरेंद्र कुमार को मौके पर भेजा लेकिन पुलिस प्रशासन आने तक उक्त दुकान को ताला लगा उक्त व्यक्ति रफ्फूचक्कर हो गए थे लेकिन थाना प्रभारी ने उक्त ठेकेदार को फोन कर मौके पर बुलाया। यहाँ ठेकेदार ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उक्त बोरियां फ़टी हुई थी तो हम उसको नई बोरियों में भर रहे थे ताकि सीमेंट को बचा सके लेकिन उक्त ठेकेदार का झूठ तब पकड़ा गया जब उन बोरियों को चेक किया गया तो कोई भी बोरी फ़टी नहीँ थी बल्कि उक्त बोरियों को फाड़ा गया था और यदि बोरियाँ फटी थीं तो विभाग को जानकारी देनी चाहिए थी। परन्तु बोरियों की अदलाबदली के समय विभाग का कोई भी अधिकारी मौक़ा पर मौजूद नही था ओर यदि यह ग़लत काम नही कर रहे थे तो फिर स्टोर का शटर बंद करके चोरी छिपे क्यू कर रहे थे। प्रश्न यह उठता है कि इस करोना कर्फ़्यू के दौरान जहाँ आमजन को बाहर निकलने पर पाबंदी लगी है तो इनपर यह पाबंदियाँ क्यूँ नही लगती।

इसे भी पढ़ें:  Kangra News: ज्वाली विश्रामगृह में शराब व मांस सेवन के बाद यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुड़दंगबाजी, फर्नीचर को पहुंचाया नुकसान

वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने उक्त सीमेंट स्टोर को तालाबंद कर उसकी चाबी गांव के उपप्रधान को सौंप दी और ठेकेदार को अपना रिकॉर्ड लाने के लिए बोला ताकि उक्त रिकार्ड को चेक कर बोरियों की गिनती की जाए वहीँ थाना प्रभारी ने कहा कि अगर इसमें कुछ अनिमिताएँ पाई गई तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

इस विषय पर एसडीएम इन्दौरा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस थाना इन्दौरा को भेजा गया है और पुलिस उसकी जांच कर रही है अगर कोई भी खामी पाई गई तो बनती कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment