Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra News: 600 किमी की कांवड़ यात्रा, फतेहपुर के चाट्टा में कांवड़ियों का जोरदार स्वागत

Kangra News: 600 किमी की कांवड़ यात्रा, फतेहपुर के चाट्टा में कांवड़ियों का जोरदार स्वागत

Kangra News: हरिद्वार से भरमौर तक 600 किलोमीटर की पवित्र कांवड़ यात्रा के 16वें दिन कठुआ के युवा कांवड़िए लबली सुंदरम और व्रजीत सिंह फतेहपुर के चाट्टा पहुंचे। चाट्टा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में उनके आगमन पर स्थानीय शिव भक्तों, ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया।

इस दौरान हर हर महादेव के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा, और मंदिर परिसर में श्रद्धा का अनोखा माहौल बन गया। कांवड़ियों ने बताया कि उन्होंने 11 जुलाई को हरिद्वार से अपनी कांवड़ यात्रा शुरू की थी, और यह उनकी यात्रा का 16वां दिन है। उनका मंजिल चंबा जिले के प्रसिद्ध चौरासी मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करना है, जो वे 4 अगस्त को पूर्ण करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  कांगड़ा में बंधक बना कर जिस्मफरोसी का धंधा करवाने के आरोप, पिता सहित दो बेटों पर FIR, पांच युवतियां रेस्‍क्‍यू

लबली और व्रजीत ने कहा, “यह यात्रा श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है। रास्ते में लोगों का प्यार और सहयोग हमें और ऊर्जा देता है।” स्थानीय लोगों ने कांवड़ियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं, जिसमें भोजन, विश्राम और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। यात्रा को सकुशल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए फतेहपुर के समुदाय ने मिलकर व्यापक तैयारियां की हैं। कांवड़िए आज रात चाट्टा में ही रुकेंगे और अगले दिन अपनी यात्रा आगे बढ़ाएंगे।

स्थानीय निवासियों ने कांवड़ियों के जोश और भक्ति की सराहना की। एक स्थानीय शिव भक्त ने कहा, “इन युवाओं की श्रद्धा देखकर हमारा मन भी भक्ति में डूब जाता है। हमारी कोशिश है कि उनकी यात्रा में कोई कमी न रहे।” क्षेत्र में इस तरह के धार्मिक आयोजनों से सामुदायिक एकता और आध्यात्मिकता को बढ़ावा मिलता है। लोग इस पवित्र यात्रा के समापन और चौरासी मंदिर में जलाभिषेक की सफलता के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

अनिल शर्मा पिछले लगभग 6 वर्षों से "प्रजासत्ता" के साथ पत्रकारिता में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह कांगड़ा जिले के फतेहपुर क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों, स्थानीय खबरों, और लोगों की समस्याओं को लगातार प्रमुखता से उठाते रहते हैं।

Join WhatsApp

Join Now