Kangra News: कांगड़ा जिला के पुलिस थाना रैहन के अंतर्गत सकोह क्षेत्र में चोरों ने एक बंद घर से लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि सकोह गांव स्थित उनके घर में उनकी बुजुर्ग माता कृष्णा देवी रहती थीं, जबकि वह अपने परिवार के साथ लुधियाना में रहते हैं। माता की तबीयत खराब होने के चलते 4 जनवरी को वह उन्हें अपने साथ लुधियाना ले गए थे और घर में ताले लगा दिए थे।
विनोद कुमार के अनुसार 16 जनवरी को उनका बेटा सौरभ कालिया लुधियाना से सकोह पहुंचा। दोपहर करीब दो बजे जब उसने जालीदार दरवाजे का ताला खोला तो मेन दरवाजे का ताला तो लगा हुआ था, लेकिन कुंडी उखड़ी हुई थी। घर के अंदर जाने पर सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। इसके बाद आसपास रहने वाले रिश्तेदारों और परिवार को इसकी सूचना दी गई।
विनोद कुमार ने बताया कि 9 जनवरी को उनकी चाची कुसुम ने उन्हें बताया था कि गांव में दो घरों में चोरी की कोशिश हुई है, लेकिन उनके घर में सब ठीक है। उस दिन चाची ने जालीदार दरवाजे के अंदर लगे दरवाजे के ताले को हल्के से देखकर सुरक्षित मान लिया था और एहतियात के तौर पर बाहर के दरवाजे पर भी ताला लगा दिया था। विनोद कुमार के अनुसार चोरी 8 जनवरी को ही हो चुकी थी।
चोर घर से एक सोने की अंगूठी, सोने के टॉप्स की एक जोड़ी, करीब डेढ़ किलो चांदी के गहने, एक बड़ी पीतल की घंटी और लगभग 50 हजार रुपये नकद ले गए। पुलिस रिपोर्ट के बाद रविवार को यह भी पता चला कि एक अटैची भी गायब है। इस मामले में पुलिस थाना रैहन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।















