Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra News: निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने स्टोर से टकराई

Kangra News: निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने स्टोर से टकराई

Kangra News: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार का दिन हादसों से भरा रहा। सलूणी (चंबा ) आनी (कुल्लू) के अलावा बैजनाथ (काँगड़ा) में भी एक बस हादसा पेश आया है। जानकारी के अनुसार बैजनाथ के सेहल-संसाल रोड पर सेहल के पास एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने स्टोर से टकरा गई।

हादसा सुबह हुआ, जब बस सामने से आ रही टैक्सी और कार से बचने की कोशिश में बेकाबू हो गई। टक्कर के बाद बस में सवार बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चों को बस से निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

इसे भी पढ़ें:  Kangra News: धर्मशाला में पंजाब रोडवेज की बस और निजी स्कूल बस में टक्कर..!

उल्लेखनीय है कि इस हादसे में सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें केवल मामूली चोटें आई हैं। गनीमत रही कि बस सड़क की दूसरी ओर नहीं गई, वरना गहरी खाई में गिर सकती थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में चालक की गलती सामने आई, जिसके चलते बस को कब्जे में ले लिया गया।

वहीँ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक थाना प्रभारी मुनीष कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में  चालक को दोषी पाया है, जिस वजह से बस को कब्जे में लिया गया है।  उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बैजनाथ पुलिस ने अन्य स्कूल बसों की जांच की, जिसमें अनियमितताओं के कारण चार बसों के चालान किए गए। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और बसों की जांच का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now