Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bulk Milk Cooler: शाहपुर के पशुपालकों को बड़ी सौगात, रिड़कमार में 2000 लीटर क्षमता का बल्क मिल्क कूलर स्वीकृत

Bulk Milk Cooler: शाहपुर के पशुपालकों को बड़ी सौगात, रिड़कमार में 2000 लीटर क्षमता का बल्क मिल्क कूलर स्वीकृत

Bulk Milk Cooler: शाहपुर विधानसभा के धारकंडी क्षेत्र की ग्राम पंचायतों रूलेड, हार-बोह, रिड़कमार, सल्ली, कुठारना,भलेड तथा दरिणी के पशुपालकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। सुक्खू सरकार ने रिड़कमार में हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन शिमला के अधीन 2000 लीटर क्षमता वाले बल्क मिल्क कूलर (BMC) की स्थापना को स्वीकृति मिल गई है। यह स्वीकृति मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की 8 मार्च 2025 की घोषणा के अनुरूप प्रदान की गई है।

बता दें कि इस बल्क मिल्क कूलर के स्थापित होने से स्थानीय पशुपालकों को घर के नजदीक दूध बेचने की सुविधा मिलेगी और उनकी आजीविका को नया संबल प्राप्त होगा। उलेखनीय है कि धारकंडी क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन बड़े स्तर पर होता है, लेकिन अब तक उपयुक्त बाजार और संग्रहण सुविधा न होने से पशुपालक चिंतित रहते थे। अब 2000 लीटर दूध के एक साथ संग्रहण की सुविधा मिलने से दुग्ध उत्पादकों को बड़ा लाभ होगा और उनका दूध आसानी से बिक पाएगा।

इसे भी पढ़ें:  इंदौरा में महिलाओं की सक्रियता से फलफूल रहा शराब का अवैध कारोबार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई 3 महिलाएं गिरफ्तार

क्षेत्र की जनता, धारकंडी कांग्रेस कमेटी और सभी पशुपालकों ने इस बड़ी सौगात के लिए मुख्यमंत्री महोदय एवं विधायक केवल पठानिया का हृदय से आभार व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि विधायक केवल सिंह पठानिया के अथक प्रयासों से और उनकी वचनबद्धता, तत्परता और कर्मठता से धारकंडी में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।

क्या होगा फायदा?

  • आसान दूध संग्रहण: 2000 लीटर की क्षमता वाला BMC दूध को सुरक्षित और लंबे समय तक ताजा रखेगा।
  • बाजार की सुविधा: पशुपालकों को अब अपने दूध को बेचने के लिए दूर-दराज के बाजारों में नहीं जाना पड़ेगा।
  • आर्थिक मजबूती: स्थानीय स्तर पर दूध की बिक्री से पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी।
  • रोजगार के अवसर: इस सुविधा से दुग्ध उद्योग से जुड़े नए अवसर भी पैदा होंगे।
इसे भी पढ़ें:  Kangra News : फतेहपुर में ATM से पैसे निकलवाने गए युवक़ पर हुआ जानलेवा हमला

पशुपालकों को मिलेगी राहत

धारकंडी क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है, लेकिन उचित बाजार और दूध संग्रहण की सुविधा न होने के कारण पशुपालकों को अपनी उपज बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब इस 2000 लीटर क्षमता वाले बल्क मिल्क कूलर के लगने से स्थानीय पशुपालकों को अपने दूध को आसानी से बेचने की सुविधा मिलेगी। इससे न केवल उनकी मेहनत का उचित दाम मिलेगा, बल्कि उनकी आजीविका को भी मजबूती मिलेगी।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now