धर्मशाला
GS Bali Birth Anniversary: पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने विकास पुरूष जीएस बाली की जयंती के उपलक्ष्य पर 25 जुलाई से आरंभ होने वाले तीन दिवसीय बाल मेले (Baal-mela Nagarota) की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके सफल आयोजन के लिए कमेटियां भी गठित की गई हैं। बुधवार को नगरोटा के ओबीसी भवन में बाल मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि बाल मेला नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों का अपना मेला है तथा इसमें सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के मनोरंजन के लिए ज्यादा इवेंट रखे जाएंगे इस के लिए कमेटी के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की जाएंगी जिसमें दिलेर मेंहदी सहित नामी गिरामी कलाकार अपने जौहर दिखाएंगे।
पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि विकास पुरूष जीएस बाली की जयंती के उपलक्ष्य पर इस बार मेगा मेडिकल निशुल्क चेक अप कैंप आयोजित किया जाएगा जिसमें अपोलो, मैक्स, मेदांता, पीजीआई, फोर्टिज्स, डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों को आमंत्रित किया गया है इस दौरान टेस्ट तथा दवाइयां इत्यादि भी निशुल्क दी जाएंगे जबकि आंखों के आपरेशन भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेगा मेडिकल कैंप के लिए तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं।
इस अवसर पर बाल मेला कमेटी प्रधान मानसिंह, एसडीएम नगरोटा मुनीश शर्मा, इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर दीपक बंसल,अतिरिक्त निदेशक डॉ मेजर अवनिंद्र कुमार, पीडब्ल्यूडी एक्शन सुरेश वालिया, ब्लॉक कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप रियाड, महासचिव अरुण कटोच, महासचिव अजय सिपहिया, शहरी कांग्रेस उपाध्यक्ष नीरज दोसेजा, मीडिया प्रभारी विनय, नागपाल, अमित सूद, अक्षय सूद, टांडा मेडिकल कॉलेज ब्लड सेंटर की टीम, नीरज दुसेजा, अजय पनियारी,नरेंद्र धीमान,हंस राज,कैप्टन ओंकार,अमित शर्मा वाइस चेयरमैन,अंजना कुमारी बी डी सी अध्यक्ष, कुंता देवी महिला कांग्रेस प्रधान,दिवाकर ,अविनाश उपाध्याय, विपिन,राजिंद्र ,कुलदीप जोंकी ,सुमीतर मसंद,रविंद्र सैनी,कुलदीप कुमार मसल,अशोक गौतम,सुरेश कोंडल,अमरजीत,लाल मन,ओंकार जिला परिषद सदस्य,मेहर चंद ,अशोक सरोतरी और बाल मेला कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे। दिए गए।
- आदित्य शर्मा ने बिना कोचिंग के गेट 2024 में सफलता हासिल कर पाया एमटेक में प्रवेशSolan News:
- Baddi Wala Jassi का नया पंजाबी रोमांटिक ऑडियो सॉन्ग “AKHAN NAAL” हुआ रिलीज
- Himachal Tourism: पर्यटकों को भा रही हिमाचल की वादियाँ, इतने करोड़ सैलानी हिमाचल पहुंचे