धर्मशाला
GS Bali Birth Anniversary: पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने विकास पुरूष जीएस बाली की जयंती के उपलक्ष्य पर 25 जुलाई से आरंभ होने वाले तीन दिवसीय बाल मेले (Baal-mela Nagarota) की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके सफल आयोजन के लिए कमेटियां भी गठित की गई हैं। बुधवार को नगरोटा के ओबीसी भवन में बाल मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
GS Bali Birth Anniversary: बच्चों के लिए होंगे ज्यादा इवेंट, सांस्कृतिक संध्याएं भी होंगी आयोजित :- बाली

