Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra: आखिर कब तक किराए के भवन में चलेगी फतेहपुर और संसारपुर टैरस की फायर ब्रिगेड चौकियां..!

Kangra: आखिर कब तक किराए के भवन में चलेगी फतेहपुर और संसारपुर टैरस की फायर ब्रिगेड चौकियां..!

अनिल शर्मा | फतेहपुर/संसारपुर टैरस
Kangra News: जिला कांगड़ा की विधानसभा फतेहपुर और विधानसभा ज्वालामुखी-प्रागपुर के संसारपुर टैरस में स्थित फायर ब्रिगेड चौकियों (Fire Brigade Posts) के पास अपना भवन नहीं है। लंबे समय से फतेहपुर में रैहन-फतेहपुर मार्ग पर किराए के भवन और दुकानों में दमकल विभाग की यह चौकी चल रही है। कर्मचारी इन्हीं दुकानों में सोते हैं, जबकि करोड़ों की दमकल गाड़ियां, चाहे बारिश हो या गर्मी, खुले में सड़क पर खड़ी रहती हैं, क्योंकि इन्हें रखने की कोई व्यवस्था नहीं है।

इसी तरह, औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस से पांच किलोमीटर दूर टैरस-जंडौर मार्ग पर स्थित दमकल चौकी की स्थिति भी दयनीय है। यह चौकी औद्योगिक क्षेत्र में होनी चाहिए थी, ताकि किसी कंपनी में आग लगने जैसी अनहोनी पर तुरंत कार्रवाई हो सके, क्योंकि उद्योगों में आग का खतरा ज्यादा रहता है।

इसे भी पढ़ें:  ज्वालामुखी अस्पताल की खामियों को दूर कर मरीजों को राहत दे प्रबंधन: सूक्ष्म सूद

पांच साल से इन चौकियों का अपना भवन न होने से कर्मचारियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आग बुझाने के लिए इस्तेमाल होने वाली महंगी गाड़ियां सड़क पर खड़ी रहती हैं। किराए के भवनों में न तो उपकरण रखने की पर्याप्त जगह है, न ही गाड़ियों के लिए उचित व्यवस्था।

धर्मशाला में कांगड़ा के फायर ऑफिसर कर्म चंद कश्यप ने बताया कि दोनों जगहों पर भवन निर्माण के लिए जमीन विभाग के नाम हो चुकी है, लेकिन बजट की कमी के कारण अभी तक निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा, “उच्च अधिकारियों को बजट के लिए पत्र लिखा गया है।” विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, अपना भवन न होने से विभाग को भारी किराया देना पड़ रहा है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now