Himachal Kangra: कांग्रेस 25 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय महासम्मेलन आयोजित कर रही है। इस सम्मेलन में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे विशेष रूप से शामिल होंगे। यह जानकारी कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चौधरी चंद्र कुमार ने जिला कांगड़ा की विधानसभा ज्वाली स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी।
प्रो. चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि राहुल गांधी लगातार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की भागीदारी बढ़ाने के लिए जातिगत जनगणना कराने की मांग करते रहे हैं। चंद्र कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में बेंगलुरु में AICC ओबीसी सलाहकार समिति की पहली बैठक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुझे शामिल होना मेरे लिए गर्व और सौभाग्य का क्षण रहा।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में देशभर के अलग-अलग राज्यों से आए प्रमुख और प्रभावशाली लोगों के साथ बैठकर सामाजिक न्याय और समानता पर चर्चा करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में पिछड़ों की भागीदारी बढ़ाने के मुद्दे को लगातार उठाया जा रहा है।
चंद्र कुमार ने बताया कि ओबीसी समाज के साथ बैठकों का आयोजन भी किया गया है। बैठकों में मुख्य मुद्दा कांग्रेस पार्टी द्वारा 25 जुलाई को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय ओबीसी सम्मेलन की तैयारियों को लेकर है।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को इस सम्मेलन के आयोजन का निर्देश दिया है। 25 जुलाई को तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले ओबीसी राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य सरकार के 2027 जाति जनगणना के कदम पर सवाल उठाना और संसद सत्र के दौरान शक्ति प्रदर्शन करना भी है।
प्रो. चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि ओबीसी वर्ग के कांग्रेस नेताओं, प्रमुख कार्यकर्ताओं और विभिन्न ओबीसी संगठनों के साथ बैठकें कर ओबीसी भागीदारी न्याय महासम्मेलन में भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि ज्वाली विधानसभा सहित पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग 24 जुलाई को दिल्ली पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश, जिला और विधानसभा स्तर पर पार्टी नेताओं की जिम्मेदारी तय की गई है, ताकि हिमाचल का इस राष्ट्रीय महासम्मेलन में भरपूर प्रतिनिधित्व हो सके। इस मौके पर घृत बाहती चांहग महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कंठ चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे।
Himachal Kangra: घृत बाहती चांह महासभा भी सम्मेलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी: प्रदेश अध्यक्ष श्री कंठ चौधरी
घृत बाहती चांह महासभा और अन्य ओबीसी संगठनों की बैठक जिला कांगड़ा के ज्वाली में हुई, जिसमें ओबीसी संगठनों के विभिन्न पदाधिकारियों, सदस्यों और स्थानीय जनता ने भाग लिया। बैठक में घृत बाहती चांह महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कंठ चौधरी और जिला अध्यक्ष एम. एल. कौंडल मुख्य रूप से मौजूद रहे, जबकि प्रदेश के पशुपालन एवं कृषि मंत्री प्रो. चौधरी चंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुए।
बैठक के उपरांत घृत बाहती चांह महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कंठ चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में पिछड़ों की भागीदारी बढ़ाने के मुद्दे को लगातार उठा रही कांग्रेस 25 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय महासम्मेलन आयोजित कर रही है। इस सम्मेलन में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की भागीदारी बढ़ाने के लिए जातिगत जनगणना कराने की मांग करते आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिस हक के लिए घृत बाहती चांह महासभा हिमाचल प्रदेश में वर्षों से लड़ाई लड़ रही है, वही लड़ाई इस सम्मेलन में लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को दिल्ली में होने वाले इस सम्मेलन में घृत बाहती चांह महासभा अपनी भागीदारी पूरी तरह से सुनिश्चित करेगी, और महासभा के सभी सदस्य सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे।
-
Punjab: बड़ी खबर ! श्री हरमंदिर साहिब बम धमकी मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी
-
Fresher Jobs Solan: वर्मा ज्वैलर्स में 39 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 22 जुलाई को
-
धनुष, रश्मिका और नागार्जुन की फिल्म Kuberaa बड़े पर्दे के बाद OTT पर धमाल मचाने को तैयार, जानिए स्ट्रीमिंग डेट और प्लेटफॉर्म
-
Rajinikanth की फिल्म Coolie की कहानी लीक! इस किरदार में नजर आएंगे एक्टर
-
हिमाचली श्रमिकों के लिए वरदान साबित होगी केद्र की ELI Scheme, किन कर्मचारियों को मिलेगा इसका फायदा और कैसे!
-
OnePlus Nord CE5: The Battery Beast Poised to Redefine Mid-Range Smartphones












