Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra News: जर्जर पशु औषधालय भवन का निरीक्षण, फतेहपुर में नए निर्माण की उम्मीद बढ़ी

Kangra News: जर्जर पशु औषधालय भवन का निरीक्षण, फतेहपुर में नए निर्माण की उम्मीद बढ़ी

Kangra News: फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की बड़ी बतराहन पंचायत में पशु औषधालय को जल्द अपना नया भवन मिलने की संभावना बढ़ गई है। शनिवार को पशु पालन विभाग, धर्मशाला की उप निदेशक डॉ. सीमा गुलेरिया, संयुक्त निदेशक डॉ. अजय सिंह, फार्मासिस्ट तरुण धीमान, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अमित गुलेरिया, जेई नरेंद्र कुमार और समिति सदस्य तमन्ना धीमान शर्मा ने 1997 से चल रहे पशु औषधालय के जर्जर भवन का निरीक्षण किया।

टीम ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि भवन की फाइल जल्द पूरी कर विभाग को भेजी जाए, ताकि नए पशु औषधालय का निर्माण शुरू हो सके। वर्तमान में यह औषधालय किराए के भवन में चल रहा है, क्योंकि पुराना भवन दस साल पहले असुरक्षित घोषित हो चुका है।

इसे भी पढ़ें:  छौंछ खड्ड पर बने पुल की एप्रोच धंसी, आवाजाही ठप्प

बीडीसी सदस्य तमन्ना धीमान शर्मा ने स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया और पशु पालन मंत्री प्रो. चौधरी चन्द्र कुमार के समक्ष नए भवन के लिए बजट की मांग उठाई थी। मंत्री ने जल्द बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों ने विभाग की कार्रवाई पर खुशी जताई और विधायक व मंत्री का आभार व्यक्त किया। वे उम्मीद कर रहे हैं कि नया भवन जल्द जनता को समर्पित होगा।

अनिल शर्मा पिछले लगभग 6 वर्षों से "प्रजासत्ता" के साथ पत्रकारिता में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह कांगड़ा जिले के फतेहपुर क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों, स्थानीय खबरों, और लोगों की समस्याओं को लगातार प्रमुखता से उठाते रहते हैं।

Join WhatsApp

Join Now