Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

काँगड़ा: राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम ने किया बरसात से प्रभावित क्षेत्र का दौरा, नुकसान का लिया जायजा

काँगड़ा: राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम ने किया बरसात से प्रभावित क्षेत्र का दौरा, नुकसान का लिया जायजा

धर्मशाला | 16 सिंतबर
राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की पी. के. दास के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने शनिवार को ज्वाली उपमंडल के तहत आपदा प्रभावित न्यांगल पंचायत में बरसात के कारण भूस्खलन और जमीन धंसने वाली जगह का निरीक्षण किया तथा नुकसान का जायजा लिया। इस टीम में पी. के. दास के अतिरिक्त अमित टंडन, एस. के. जेना तथा महिंद्र राजा राम शामिल रहे।

एनडीएमए टीम ने प्रभावित परिवारों से घटनाक्रम तथा नुकसान बारे विस्तृत जानकारी हासिल की। टीम ने राहत शिविर में रह रहे लोगों से मुलाकात कर प्रशासन द्वारा उनके रहनसहन तथा खानपान सहित उपलब्ध करवाई जा रही अन्य जरूरी सुविधाओं बारे जानकारी ली। उन्होंने प्रभावितों से मिलकर उनके स्थाई पुनर्वास के लिए आवास, आर्थिक सहायता तथा अन्य आवश्यक जरूरतों बारे उनकी भावनाओं को जाना।

इसे भी पढ़ें:  Kangra News: रेलिंग से टकराई बाइक, मौके पर ही हुई मौत

इससे पहले,दोपहर एनडीएमए टीम का गगल हवाई अड्डा पहुँचने पर उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल, एडीएम रोहित राठौर सहित ज़िला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया।

एनडीएमए टीम एयरपोर्ट में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आपदा से हुए नुकसान बारे विस्तृत ब्यौरा लिया। उन्होंने आपदा के बाद प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत एवं पुनर्वास के दौरान आवश्यक जरुरतों बारे विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा।

एनडीएमए टीम ने जिला प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर राहत एवं पुनर्वास कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट बनाने तथा प्रभावित परिवारों की भावनाओं तथा आवश्यक जरूरतों के अनुरूप राहत एवं पुनर्वास कार्यों का संचालन करने के लिए कहा।

इसे भी पढ़ें:  Kangra News: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने गोलवां पंचायत के पारुल शर्मा

उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने बरसात से हुए नुकसान का विस्तृत ब्यौरा टीम के समक्ष रखा। उन्होंने राज्य सरकार के दिशानिर्देशानुसार प्रशासन द्वारा प्रभावितों को राहत पहुंचाने एवम पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों बारे जानकारी दी।

ये रहे मौजूद:
इस अवसर पर एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम,एसडीएम ज्वाली बचित्र सिंह ठाकुर सहित लोक निर्माण, जल शक्ति,बिजली बोर्ड,राजस्व,वन,कृषि तथा बागवानी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

मंडी: अब नेरचौक मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामला, 6 सीनियर छात्रों पर कार्रवाई

Himachal News: आपदा प्रभावितों को निःशुल्क एलपीजी किट एवं राशन प्रदान करेगी हिमाचल सरकार

काँगड़ा: राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम ने किया बरसात से प्रभावित क्षेत्र का दौरा, नुकसान का लिया जायजा

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment