Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra: नूरपुर पुलिस को बड़ी सफलता, 4 किलो 30 ग्राम चरस के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

Kangra: नूरपुर पुलिस को बड़ी सफलता, 4 किलो 30 ग्राम चरस के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

अनिल शर्मा |
Kangra News: पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना नूरपुर के कड़वाल में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है।

जसूर-पठानकोट मंडी हाईवे पर नाके के दौरान गाड़ी नंबर PB06-AE-4569 (Swift Dzire) से अमित कौशल पुत्र ओमप्रकाश कौशल निवासी HM/41, नजदीक मेट हकीमन अमन वेन्यु, अमृतसर, पंजाब व गुरप्रीत सिंह पुत्र रमरीक सिंह निवासी गांव मजीठा रोड, जगदम्बा कॉलोनी, अमृतसर, पंजाब के कब्जे से 4 किलो 30 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।

जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ थाना नूरपुर में अभियोग संख्या 52/25, धारा 20, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  पीएम मोदी के धर्मशाला दौरे के चलते 3 दिन तक पैराग्लाइडिंग और ड्रोन फ्लाइंग पर रहेगा प्रतिबंध

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ व तथ्यों की जांच के आधार पर यह पाया गया है कि इस मामले में और भी लोग नशे के इस अवैध कारोबार में शामिल हैं। जिनकी तलाश जिला पुलिस नूरपुर द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगातार अमल में लाई जा रही है।

जिला पुलिस नूरपुर द्वारा पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुए इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी ब्यास देव पुत्र सीखो, गांव चेयिल, डा० जांगी, जिला चंबा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now