Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra News: नूरपुर में अवैध खनन पर पुलिस का शिकंजा, 9 गिरफ्तार, 5 जेसीबी-4 टिपर जब्त

Kangra News: नूरपुर में अवैध खनन पर पुलिस का शिकंजा, 9 गिरफ्तार, 5 जेसीबी-4 टिपर जब्त

Kangra News: जिला पुलिस नूरपुर ने हिमाचल-पंजाब सीमा से सटे डमटाल क्षेत्र में सख्त रुख अपनाते हुए खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने डमटाल के चक्की खड्ड से सटे क्षेत्र में छापा मारकर 5 जेसीबी और 4 टिपर जब्त किए, जबकि 9 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेश सिंह, विक्की, मुनील कुमार, जोगेंद्र सिंह, हरजिंदर सिंह, पवन कुमार, सुबेग सिंह और जसवंत सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस थाना डमटाल में इस संबंध में धारा 303(2), 3(6) बी एन एस एवं 21(1) माइनिंग एंड मिनरल्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने मामले कि पुष्टि करते हुए कहा कि क्षेत्र में खड्डों से हो रहे अवैध खनन की लगातार निगरानी की जा रही है और भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाइयां जारी रहेंगी। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध खनन होता दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।

इसे भी पढ़ें:  भाजपा को नही मिल रहे है उम्मीदवार ,कांग्रेस विधायको व नेताओ को तोड़ने का किया जा रहा प्रयास :- अग्निहोत्री
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now