Kangra News: जिला पुलिस नूरपुर ने हिमाचल-पंजाब सीमा से सटे डमटाल क्षेत्र में सख्त रुख अपनाते हुए खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने डमटाल के चक्की खड्ड से सटे क्षेत्र में छापा मारकर 5 जेसीबी और 4 टिपर जब्त किए, जबकि 9 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेश सिंह, विक्की, मुनील कुमार, जोगेंद्र सिंह, हरजिंदर सिंह, पवन कुमार, सुबेग सिंह और जसवंत सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस थाना डमटाल में इस संबंध में धारा 303(2), 3(6) बी एन एस एवं 21(1) माइनिंग एंड मिनरल्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने मामले कि पुष्टि करते हुए कहा कि क्षेत्र में खड्डों से हो रहे अवैध खनन की लगातार निगरानी की जा रही है और भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाइयां जारी रहेंगी। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध खनन होता दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।












