Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra News: पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा

Kangra News: पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा

अनिल शर्मा | रैहन
Kangra News: एसपी नूरपुर के दिशानिर्देश पर पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने शुरू कर दिया। इसी कड़ी में रैहन पुलिस के चौकी प्रभारी एएसआई भजन जरियाल के नेतृत्व में एचएचसी दिनेश कुमार, आरक्षी यातायात इकाई गुरदीप सिंह ने मंगलवार रात को राजा का तालाब के मुख्य चौक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले तीन वाहन के चालान किए।

पुलिस ने इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू और नियमों के पालन करने के निर्देश भी वाहन चालकों को दिए गए। एक दौरान ट्रक ड्राइवर का चालान किया। जो ज्वाली की तरफ जा रहा था। वहीं एक मोटर साइकिल चालक व एक स्कूटी सवार का शराब पीकर वाहन चलाने पर चालान किया।

इसे भी पढ़ें:  पौंग झील के पानी में मिला लापता युवक का शव

रैहन पुलिस के चौकी प्रभारी एएसआई भजन जरियाल ने बताया कि एसपी नूरपुर के निर्देशानुसार पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कस्बा राजा का तालाब में तीन वाहनों के चालान किए हैं। उन्होंने वाहन चालकों शराब पीकर गाड़ी न चलाने की हिदायत दी है। वहीं उक्त अभियान को यथावत जारी रखने की बात कही है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now