Kangra News: हिमाचल के कांगड़ा जिले में मंगलवार शाम पुलिस ने नशे के खिलाफ जोरदार झटका दिया। मंदिर रेलवे स्टेशन के पास सकोट गाँव में छापेमारी की गई, जहाँ से दो महिलाओं को पकड़ा गया। उनके घर से करीब 50 ग्राम चरस, 16 ग्राम हेरोइन और 78 हजार रुपये कैश बरामद हुए। पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 20, 21, 29, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार गुप्त खबर के आधार पर पुलिस की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है। पकड़ी गई महिलाएँ हैं, आशा कुमारी (70 साल)और सुमन, (40 साल) दोनों गाँव की ही रहने वाली हैं। पुलिस ने बताया कि आशा का बेटा पवन पहले से ही नशे के धंधे में जेल काट रहा है। उसकी संपत्ति भी जब्त हो चुकी है। अब माँ और घर के बाकी लोग मिलकर यह गैरकानूनी काम चला रहे थे। दोनों पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से नशे का कारोबार फल-फूल रहा था। बुजुर्ग महिला का इसमें शामिल होना समाज के लिए बेहद शर्मनाक है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि इस पूरे नेटवर्क को पूरी तरह समाप्त किया जाए।
डीएसपी अंकित शर्मा ने साफ कहा, “हम नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रहे हैं। चाहे कोई भी हो, कोई बख्शा नहीं जाएगा। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि आशा कुमारी का बेटा पवन कुमार पहले ही नशे के मामले में जेल में बंद है। उसकी संपत्ति पहले ही पुलिस ने अटैच कर ली थी। अब मां और परिवार के अन्य सदस्य इस अवैध कारोबार को आगे बढ़ा रहे थे।












