Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra: बेटा जेल में, माँ ने घर से चलाया चरस-चिट्टे का कारोबार, गुप्त सूचना पर पुलिस ने दबोचा..

Kangra : बेटा जेल में, माँ ने घर से चलाया चरस-चिट्टे का कारोबार, गुप्त सूचना पर पुलिस ने दबोचा..

Kangra News: हिमाचल के कांगड़ा जिले में मंगलवार शाम पुलिस ने नशे के खिलाफ जोरदार झटका दिया। मंदिर रेलवे स्टेशन के पास सकोट गाँव में छापेमारी की गई, जहाँ से दो महिलाओं को पकड़ा गया। उनके घर से करीब 50 ग्राम चरस, 16 ग्राम हेरोइन और 78 हजार रुपये कैश बरामद हुए। पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 20, 21, 29, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी अनुसार गुप्त खबर के आधार पर पुलिस की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है। पकड़ी गई महिलाएँ हैं, आशा कुमारी (70 साल)और सुमन, (40 साल) दोनों गाँव की ही रहने वाली हैं। पुलिस ने बताया कि आशा का बेटा पवन पहले से ही नशे के धंधे में जेल काट रहा है। उसकी संपत्ति भी जब्त हो चुकी है। अब माँ और घर के बाकी लोग मिलकर यह गैरकानूनी काम चला रहे थे। दोनों पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  भाजपा जिला महामंत्री ने सचिवालय में शटर लगाकर किया अवैध कब्जा हटवाए प्रशासन :- सपन सूद

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से नशे का कारोबार फल-फूल रहा था। बुजुर्ग महिला का इसमें शामिल होना समाज के लिए बेहद शर्मनाक है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि इस पूरे नेटवर्क को पूरी तरह समाप्त किया जाए।

डीएसपी अंकित शर्मा ने साफ कहा, “हम नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रहे हैं। चाहे कोई भी हो, कोई बख्शा नहीं जाएगा। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि आशा कुमारी का बेटा पवन कुमार पहले ही नशे के मामले में जेल में बंद है। उसकी संपत्ति पहले ही पुलिस ने अटैच कर ली थी। अब मां और परिवार के अन्य सदस्य इस अवैध कारोबार को आगे बढ़ा रहे थे।

इसे भी पढ़ें:  पुलिस कर्मियों ने अपने ही साथी जवान को बुरी तरह पीटा,परिजनों ने किया चौकी का घेराव
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now