Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra News: पौंग बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा, बाथू दी लड़ी पानी में डूबने लगी

Himachal Flood Kangra News: पौंग बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा, बाथू दी लड़ी पानी में डूबने लगी

Kangra News: कांगड़ा जिले में स्थित पौंग बांध का जलस्तर सोमवार को 1330.50 फीट दर्ज किया गया। पौंग झील में 27,374 क्यूसिक पानी की आवक हो रही है, जबकि 17,315 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। रविवार, 20 जुलाई को जलस्तर 1330.24 फीट था, जिसमें 22,345 क्यूसिक पानी की आवक और 17,315 क्यूसिक पानी की निकासी दर्ज की गई थी।

सोमवार को देहर खड्ड, बूहल खड्ड और देहरी खड्ड में भी जलस्तर काफी ऊँचा रहा। पौंग झील की जल भंडारण क्षमता 1410 फीट है, लेकिन 1390 फीट के स्तर पर पहुँचते ही पानी छोड़ना शुरू कर दिया जाता है।

झील के मध्य स्थित बाथू दी लड़ी, जो पांडवों द्वारा अज्ञातवास के दौरान स्वर्ग जाने के लिए बनाई गई मानी जाती है, पिछले चार महीनों से कम जलस्तर के कारण पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। लेकिन अब बढ़ते जलस्तर के साथ यह स्थल धीरे-धीरे पानी में डूबने लगा है।

इसे भी पढ़ें:  Breaking News: स्प्रिंग डेल कान्वेंट स्कूल की बस में 29 पेटी देसी शराब बरामद, दो गिरफ्तार..!

बाथू दी लड़ी का परिसर और मंदिर आधा पानी में समा चुका है। वर्तमान गति से जलस्तर बढ़ने पर अनुमान है कि अगले 15-20 दिनों में यह स्थल पूरी तरह पानी में डूब जाएगा। फिर भी, कुछ पर्यटक यहाँ पहुँच रहे हैं और दूर से ही बाथू दी लड़ी के दर्शन कर लौट रहे हैं। यह स्थल अब अगले आठ महीनों तक पानी में डूबा रहेगा।

बुद्धिजीवियों ने चेतावनी दी है कि बढ़ते जलस्तर के कारण क्षेत्र में दलदल की स्थिति बन गई है। उन्होंने प्रशासन, पुलिस और वन्य प्राणी विभाग से मांग की है कि पर्यटकों के यहाँ आने पर प्रतिबंध लगाया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

YouTube video player
अनिल शर्मा साल 2019 से "प्रजासत्ता" के साथ पत्रकारिता में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह कांगड़ा जिले के फतेहपुर क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों, स्थानीय खबरों, और लोगों की समस्याओं को लगातार प्रमुखता से उठाते रहते हैं। वह निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा कर रहें हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल