Kangra News: जिला कांगड़ा की फतेहपुर और इंदौरा विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत व्यास नदी के साथ लगते मंड क्षेत्र के निवासियों से अपील है कि वे व्यास नदी के किनारे या आसपास के किसी भी खड्ड में न जाएँ। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। यह जानकारी फतेहपुर के एसडीएम विश्रुत भारती ने मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि पंडोह बांध से भी पानी छोड़ा जा रहा है, जिसकी सूचना लोगों को दी जा चुकी है। मंगलवार शाम को पौंग बांध का जलस्तर 1338 फीट को पार कर गया। पौंग बांध में 1,04,432 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है, जबकि 3,838 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। पंडोह बांध से पानी छोड़े जाने के कारण पौंग झील का जलस्तर एक ही दिन में 8 फीट बढ़ गया।
सोमवार को झील का जलस्तर 1,330.50 फीट दर्ज किया गया था। पंडोह बांध से पानी छोड़े जाने के कारण व्यास नदी उफान पर है। साथ ही, पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण देहर खड्ड, बूहल खड्ड और देहरी खड्ड में भी जलस्तर काफी बढ़ गया है।
पौंग झील में 1,410 फीट तक पानी संग्रह करने की क्षमता है, जबकि 1,390 फीट को खतरे का निशान घोषित किया गया है। 1,360 फीट के जलस्तर के बाद बांध के मुख्य द्वार खोलकर पानी छोड़ा जाना शुरू हो जाता है।
BBMB ने लगाए चार अर्ली वॉर्निंग सायरन
BBMB ने क्षेत्र में चार अर्ली वॉर्निंग सिस्टम (सायरन) स्थापित किए हैं, जो पानी छोड़े जाने से पहले जनता को सतर्क करेंगे। एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने बताया कि पौंग झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
इसके चलते रे, स्थाना, रियाली और टैरेस में बीबीएमबी द्वारा हूटर (अर्ली वॉर्निंग सिस्टम) लगाए गए हैं, जो पानी छोड़े जाने से पहले बजने शुरू हो जाएँगे। उन्होंने लोगों से हर समय सतर्क रहने की अपील की है और कहा कि प्रशासन के निर्देशानुसार बीबीएमबी द्वारा टरबाइनों के माध्यम से पानी छोड़ा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति नदी-नालों के किनारे न जाए।
-
Saiyaara OTT Release: सैयारा फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी? यहां देखें प्लेटफॉर्म और स्ट्रीमिंग डेट से जुड़ी जानकारी
-
Baddi News: एसपी बद्दी के नेतृत्व में अवैध खनन पर कार्रवाई, जब्त किए वाहन
-
Kangra News: जवाली में जल शक्ति विभाग के रेस्ट हाउस का वीआईपी कमरा आग में खाक, गुणवत्ता पर सवाल
-
Herbal Remedies to Prevent Hair Fall in Winter – Shahnaz Husain












