Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

एसडीएम काजा ने दिखाई इंसानियत, हादसे के शिकार हुए लोगों की मदद को पहुंचे

एसडीएम काजा ने दिखाई इंसानियत, हादसे के शिकार हुए लोगों की मदद को पहुंचे

किन्नौर।
एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। बता दें कि एसडीएम स्पीति से शिमला जा रहे थे तो मलिंग टॉप से करीब पांच किलोमीटर पीछे एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी हुई थी। जब एसडीएम गाड़ी से नीचे उतरे तो एक घायल दिखा तो उसके पास गए।

खून से लथपथ चालक ने बताया कि वो हांगो से स्पीति के निदांग के लिए जा रहा था। हांगो में ही उससे दो महिलाओं ने लिफ्ट ली थी। सुबह धुंध होने के कारण अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। एक गाड़ी वाले को उन्होंने हाथ दिया लेकिन उस गाड़ी वाले ने गाड़ी नहीं रोकी।

इसे भी पढ़ें:  Pori Fair Triloknath: शोभायात्रा के साथ शुरू होगा त्रिलोकीनाथ पोरी मेला

एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने गाड़ी रोकी और तुरंत घायल लोगों को फर्स्ट एड दिया इसके साथ ही एडीएम पूह अश्वनी कुमार को फोन पर घटना के बारे में सूचना दी। गाड़ी में तीन सवार थे। इसमें एक महिला की मौत हुई है। एडीएम पूह ने बीआरओ की टीम घटना स्थल पर भेजी है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment