Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ पर 50 वर्षीय मुख्य अध्यापक को पांच साल का कारावास

Himachal News, कारावास, Mandi News, Una News, Sirmour News, Hamirpur News , Solan News

न्यायालय किन्नौर स्थित रामपुर (पोक्सो कोर्ट) ने मुख्याध्यापक को अपने ही स्कूल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के दोष में पांच साल के कारावा स व 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुना ई। दोषी 50 वर्षीय रविंद्र देव निवासी गांव निरमंड तहसील निरमंड, जिला कुल्लू का निवासी है।

मामला 2018 का है। पीडि़ता आठवीं कक्षा में पढ़ रही थी। दो जुलाई, 2018 को दोपहर के समय पीडि़ता सहेली के साथ लाइब्रेरी में किताबें लेने गई। जब वह किताबें लेकर अलमारी बंद करके मुड़ी तो मुख्याध्यापक उसके पीछे खड़ा था । उसने पीडि़ता के साथ छेड़छाड़ कर डाली। यह देखकर पीडि़ता दंग रह गई और वहां से भाग गई।

इसे भी पढ़ें:  त्रिलोकनाथ पोरि मेले के समापन समारोह में मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

घटना के बारे में उसने स्कूल की अध्यापिका को बताया। अध्यापिका ने उसे यह घटना अपने माता-पिता को बताने के लिए कहा। घर आकर पीडि़ता ने यह घटना माता को बताई। पिता ने पुलिस को इस बारे में अवगत करवाया । इस पर थाना निरमंड में पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कि या गया ।

मामले की छानबी न सब-इंस्पेक्टर धर्म सिंह ने की । चालान जिला एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर स्थित रामपुर की अदा लत में पेश कि या गया। नौ गवा हों के बयान दर्ज किए गए। रविंद्र देव को दोषी पाया और सजा सुनाई गई। पीडि़ता को सहानुभूति के तौर पर 50 हजार रुपये दिए गए। सरकार की तरफ से मुकदमे की पैरवी जिला उपन्यायवादी कमल चंदेल ने की।

इसे भी पढ़ें:  उफनते नाले को पार कर पहुँचाया अस्पताल, बहने से बलबला बचा युवा
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल