Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

लाहुल में जड़ी-बूटियों की तस्करी में वन विभाग ने दबोचे 5 लोग

arest, Mandi News

लाहौल स्पीती|
लाहुल घाटी में जड़ी बूटियों के अवैध कारोबार में संलिप्त तस्करों पर शिकंजा कसते हुए वन विभाग ने किलाड़ से सटे तिंदी क्षेत्र में गश्त के दौरान जंगली जड़ी-बूटी की अवैध तस्करी के आरोप में 5 लोगों को धर दबोचा है। विभाग ने वन अधिनियम 1927 की धारा 68 के तहत इन तस्करों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है।

व्यक्तियों की पहचान हसन पुत्र गुलाम मोहम्मद, लतीफ पुत्र सेबर, प्यारदीन पुत्र हसन, हाशम पुत्र प्यारदीन, हामिद पुत्र अब्दुल लतीफ सभी निवासी ग्राम ढांड डाकघर कथेल, तहसील तीसा, जिला-चंबा के निवासी हैं। भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 68 के तहत मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों से 30 हजार का जुर्माना वसूला गया है।

इसे भी पढ़ें:  आजादी का अमृत महोत्सव: 100 छात्रों व स्टाफ कर्मियों ने राष्ट्रगान गाकर वेबसाइट पर किया अपलोड

वन मंडल अधिकारी लाहुल अनिकेत बानवे ने बताया कि लाहुल वन मंडल के तिंदी रेंज की एक वन गश्ती टीम ने अपने नियमित गश्त के दौरान अवैध रूप से निकाले गए जंगली लहसुन (फ्रिटिलारिया सिरोसा) के साथ पांच लोगों को पकड़ा है। संरक्षित वन क्षेत्र के पास तिंदी वन बीट के केण रेंज वन अधिकारी तिंदी वीरभद्र सिंह ने इसकी जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। वन मंडल अधिकारी ने बताया कि गश्ती दल ने 13 किलोग्राम ताजा जंगली लहसुन जब्त किया है। उन्होंने कहा कि लाहुल का वन क्षेत्र और इसकी जैव विविधता विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों के लिए प्रसिद्ध है। यहां केवल प्रत्येक वन क्षेत्र के अधिकार धारकों को ही इसकी अनुमति है।

इसे भी पढ़ें:  लाहौल स्पीति में मौसम और फिसलन भरी सड़कों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल