Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कुल्लू: बिजली महादेव रोपवे के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, नारेबाजी के साथ प्रदर्शन और निकाली रोष रैली

कुल्लू: बिजली महादेव रोपवे के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, नारेबाजी के साथ प्रदर्शन और निकाली रोष रैली

कुल्लू|
कुल्लू जिला के बिजली महादेव रोपवे के विरोध में शुक्रवार को खराहल घाटी की 9 पंचायतों के सैकड़ो लोग सडक पर उतर आए। रोपवे के विरोध में लोगों के सड़कों पर उतरने से सरकार और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें कि बड़ी संख्या में आए लोगों ने नेहरू पार्क सरवरी से डीसी ऑफिस तक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और रोष रैली निकाली। इसके बाद लोगों ने डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर प्रोजेक्ट को रद्द करने की मांग की

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार बिजली महादेव रोपवे बनाने के फैसले से पहले खराहल व कशावरी की जनता से किसी भी तरह की बातचीत नहीं की गई। प्रतिनिधिमंडल से कुछ शर्तों के साथ रोपवे निर्माण करने को कहा था। कमेटी ने आग्रह किया था कि बिजली महादेव रोपवे का निर्माण बिजली महादेव परिसर से उचित दूरी पर किया जाए। उन्होंने सरोवर से रोपवे की उचित दूरी बनाए रखने को भी कहा है।

इसे भी पढ़ें:  कुल्लू पुलिस ने 32.92 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपित की 23 लाख की संपत्ति की सीज

स्थानीय लोगों ने कहा कि मौहल से बिजली महादेव तक जब भी देवता साहिब का रथ रोपवे के नीचे से गुजरे तो उस दौरान रोपवे का संचालन कुछ समय के लिए बंद करने को भी कहा है। मंदिर से संबंधित कोई जरूरी सामान ऊपर नीचे लाने या ले जाने में रोपवे प्रबंधन को किसी भी प्रकार का किराया नहीं वसूलेगा व नि:शुल्क लाने व ले जाने में सहायता करनी होगी।

बता दें कि बिजली महादेव का क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से उभर रहा है। पिछले दिनों डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर रोपवे योजना के लिए एकमुश्त बजट उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था। इससे पहले बिजली महादेव मंदिर प्रबंधक कमेटी मत्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने रोपवे के विरोध को लेकर डीसी कुल्लू को ज्ञापन सौंपा था।

इसे भी पढ़ें:  कुल्लू: कर्नाटक की महिला तीर्थन नदी में गिरी, तेज बहाव में हुई लापत
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment