प्रीति राणा। कुल्लू
देवभूमि हिमाचल के कुल्लू में ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी मां अपनी नवजात बच्ची को बस में छोड़ छोड़ कर फरार हो गई।
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम को कुल्लू से मंडी जा रही निजी बस में परिचालक को बस की सीट के नीचे किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी।
परिचालक ने जब जाकर देखा तो एक नन्ही जान कंबल में लिपटी सिसक सिसक कर रो रही थी। चालक और परिचालक ने मानवता का परिचय देते हुए इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम को कुल्लू से मंडी जा रही निजी बस जब भुंतर हवाई अड्डे के समीप पहुंची तो परिचालक को बस की सीट के नीचे बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी।
जिसके चलते परिचालक ने तुरंत बस को रुकवाया और बस मोड़ कर भुंतर पुलिस थाना ले गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवजात बच्ची को जिला अस्पताल कुल्लू पहुंचाया जहां बच्चे का उपचार चल रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नागराज पवार ने बताया कि सोमवार देर शाम को एक नवजात बच्चे को अस्पताल में लाया गया जिसका इलाज चल रहा है।












