Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

फागली तक बंद हुए कपाट कार्तिक स्वामी मंदिर सिमसा मनाली के कपाट

– पांच गांव सिमसा ,कन्याल, छियाल, मढ़ी, रांगडी में किसी भी तरह का शोर,ऊंची आवाज़ में गाना बजाना व मिट्टी खुदाई पर प्रतिबंध
सोनू वर्धन।मनाली
प्रख्यात पर्यटन नगरी मनाली में चली आ रही पारंपरिक परंपरा के अनुसार एक माह के लिऐ घाटी के पांच गांव सिमसा ,कन्याल, छियाल, मढ़ी, रांगडी में किसी भी तरह का शोर,ऊंची आवाज़ में गाना बजाना व मिट्टी खुदाइ पर प्रतिबंध रहेगा।

मंदिर कमेटी कारदार युवराज ने जानकारी देते हुए कहा कि सदियों चली आ रही परंपरा के अनुसार सम्पूर्ण माघ महीना दिनांक 14/01/2023 से 13/02/2023 फाल्गुन तक भगवान कार्तिकेय जी के कपाट बंद रहेंगे जिस कारण हर वर्ष की भांति पांच गांव सिमसा ,कन्याल, छियाल, मढ़ी, रांगडी में किसी भी तरह का शोर,ऊंची आवाज़ में गाना बजाना व मिट्टी खुदाइ पर प्रतिबंध रहता है ।

इसे भी पढ़ें:  कुल्लू :पुलिस ने 1.238 किलोग्राम चरस की खेप सहित एक युवक किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि जैसे हर वर्ष इस देव परम्परा का निर्वहन समस्त हारियानो द्वारा सदियों से किया जा रहा है,आगे भी समस्त हरियान सदियों से चली आ रही परंपरा को कायम रखने में अपना सहयोग देंगे।
उन्होंने पर्यटन वायवसायियों से भी इस प्राचीन परंपरा को कायम रखने में सहयोग देने के लिऐ आग्रह किया है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment