Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मण्डी, कुल्लू व लाहौल-स्पिति के युवाओं को सुनहरा अवसर,18 मार्च से ऊना में भर्ती

india army

प्रजासत्ता|
भर्ती निदेशक मण्डी कर्नल एम राजाराजन ने सूचित किया है कि सेना में सिपाही फार्मा पदो ंके लिए खुली भर्ती का आयोजन सहायक भर्ती अधिकारी हमीरपुर द्वारा 18 मार्च से 25 मार्च, 2021 तक इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम ऊना में किया जाएगा।

एम राजाराजन ने कहा कि सिपाही फार्मा पदों की इस भर्ती में मण्डी, कुल्लू तथा लाहौल-स्पिति जिलों के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। उन्होंने भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण करवाने की सलाह दी है। यह पंजीकरण पहली फरवरी से आरंभ हो चुका है और दो मार्च 2021 तक किया जा सकता है। पंजीकरण सेना की बेवसाईट ूूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद पर करने को कहा गया है।

इसे भी पढ़ें:  कुल्लू: मुख्यमंत्री ने किए एक हजार करोड़ रुपये के 183 विकास कार्यों के उदघाटन-शिलान्यास

भर्ती निदेशक ने कहा कि उक्त पदो ंके लिए लिखित परीक्षा 30 मई, 2021 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने तीनों जिलों के युवाओं से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment