Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मनाली में बारिश से तबाही” पानी की निकासी ना होने के चलते मनाली के प्रवेशद्वार की सड़क, वोल्‍वो बस स्‍टैंड में भरा मलबा

मनाली में बारिश से तबाही" पानी की निकासी ना होने के चलते मनाली के प्रवेशद्वार की सड़क, वोल्‍वो बस स्‍टैंड में भरा मलबा

मनाली|
पर्यटन नगरी मनाली में एक बार फिर बारिश ने तबाही मचाई है। पर्यटन नगरी मनाली के प्रवेश द्वार पर सड़क होते हुए फिर से पानी और मलबा आ गया है जिस कारण NH पर मालवीय और पत्थर के ढेर लग गए हैं ऐसे में काफी देर तक यहां मार्ग भी अवरुद्ध रहा इस मार्ग को बहाल करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी की मशीन है। मौके पर पहुंची और सड़क से मलबे को हटाकर मार्ग बहाल किया है।

जानकारी अनुसार रात करीब 11 बजे तेज बारिश होने से मनाली के भजोगी व सियाल नाले में बाढ़ आ गई। बारिश इतनी जोर की हुई कि गलियों की नालियों में भी नाले जैसा पानी बहने लगा। भारी बारिश देख लोग सहम गए और नदी किनारे रहने वालों की चिंता बढ़ गई। करीब आधा घंटा हुई तेज बारिश से नालों में आई बाढ़ ने फिर नुकसान कर दिया।

इसे भी पढ़ें:  Kullu Paraglider Pilot Crashes: मनाली की पहाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया का पैराग्लाइडर पायलट दुर्घटनाग्रस्त, रात भर लड़ता रहा जिंदगी जंग

गौरतलब है कि देर रात से हो रही बारिश के कारण भजोगी नाला में जलस्तर बढ़ गया जिस कारण इस नाले में मिट्टी और पत्थर भारी मात्रा में आए और पानी की उचित निकासी ना होने के कारण यह पानी मनाली माल को जोड़ने वाले लिंक रोड से होते हुए NH पर आ गया जिससे सड़क को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा मनाली के अन्य कई स्थानों में भी इस बारिश से नुकसान होने की जानकारी है।

एसडीएम मनाली डा. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया रात को भारी बारिश होने से नालों में बाढ़ आ गई। बाढ़ आने से रांगड़ी में सड़क बह गई है और वोल्वो स्टैंड भी मलबे से भर गया है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Tourism Update: पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है मनाली

बता दें कि इस बार बरसात में इन नालों में कई बार भारी बाढ़ आई। पुलिस स्टेशन के पास नाला तंग होने व मलबे से भरने के कारण पानी सड़क में आ जाता है। जिस कारण सड़क को नुकसान पहुंचता है। पिछली बार भी भारी नुकसान हुआ। लेकिन विभाग ने सबक नहीं सीखा। सड़क बनाने का कार्य शुरू तो कर दिया लेकिन नाले के पानी की सही निकासी करना उचित नहीं समझा।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल