Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Manali Cow Smuggling: पराली के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे 11 गौवंश, हरियाणा नंबर ट्रक सहित 2 गिरफ्तार

Manali Cow Smuggling: पराली के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे 11 गौवंश, हरियाणा नंबर ट्रक सहित 2 गिरफ्तार

Manali Cow Smuggling: मनाली पुलिस ने सोमवार देर रात गौ-तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 11 जीवित गौवंश बरामद किए। पुलिस ने हरियाणा नंबर के ट्रक (HR 58E-4982) को जब्त कर लिया और दोनों आरोपी तस्करों को मौके से धर दबोचा।

पुलिस कंट्रोल रूम कुल्लू को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक हरियाणा नंबर का ट्रक गौवंश लेकर मनाली की ओर आ रहा है। इस पर मनाली पुलिस ने बुद्धा चौक के पास नाकाबंदी कर दी। रात करीब 9:20 बजे जब ट्रक HR 58E-4982 आया और रुकने का इशारा किया तो चालक ने ट्रक भगाने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर IPH रेस्ट हाउस के पास ट्रक को घेराबंदी करके रोका।

इसे भी पढ़ें:  कुल्लू में JBT की काउंसलिंग 22 से 26 फरवरी तक

जांच में ट्रक में भारी मात्रा में पराली के नीचे छिपाकर 5 गाय और 6 बैल जिंदा ले जाए जा रहे थे। सभी गौवंश को क्रूरता से ठूंस-ठूंस कर भरा गया था।आरोपियों की पहचान चालक: शौयब अली, निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), परिचालक: अब्दुल वाहिद, निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

मनाली थाना में दोनों के खिलाफ धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960, व धारा 8 हिमाचल प्रदेश गो-वध निषेध अधिनियम 1979 में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी 11 गौवंश को मुक्त कराकर स्थानीय गो-सदन भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ में तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है। SP कुल्लू ने बताया कि हिमाचल में गौ-तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  कुल्लू: पुलिस ने कार से 50 किलो 308 ग्राम चूरा पोस्त सहित एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल