Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Manali Murder : प्रेम प्रसंग के चलते जीजा-साली ने मिलकर रची  सुभाष चंद की हत्या की साजिश..! 

Kangra Murder Una News mud, Solan News, Kangra News, Bilaspur News, Manali Murder Update, Chamba News

Manali Murder Update: मनाली के अलेउ क्षेत्र में होटल के सहायक प्रबंधक सुभाष चंद की हत्या के मामले में पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल मामले की जांच में पुलिस को पता चला है कि सुभाष की हत्या की साजिश उसकी पत्नी रेखा, उसके साढ़ू  राजीव कुमार, और उनके दोस्त बीरबल ने मिलकर रची थी। पुलिस ने इस मामले में अब मृतक की पत्न्नी रेखा को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू, डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने प्रेस वार्ता में बताया कि सुभाष चंद की हत्या की योजना रेखा और राजीव के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के चलते बनाई गई थी। दोनों ने मिलकर सुभाष को रास्ते से हटाने के लिए बीरबल की मदद से हत्या की योजना बनाई।

इसे भी पढ़ें:  न्यूली शैशर रोड कई दिनों से बंद: लोगों को फल,सब्जियां बाज़ार लेजाने में आ रही दिक्कत

बीते 31 जुलाई की रात जब सुभाष चंद ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे, तब राजीव और बीरबल ने बेसबॉल स्टिक से उनके सिर पर वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को छिपाने का प्रयास किया गया। इस मामले में पुलिस ने हत्या और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजीव और बीरबल के बयान आपस में मेल नहीं खा रहे थे, जिससे हत्या की आशंका पुख्ता हुई। गहन पूछताछ और फोन कॉल डिटेल्स के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। रेखा को भी अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और उसे रिमांड पर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  तिरंगा यात्राओं व बाईक रैलियों से गुलजार रहा कुल्लू-मनाली

पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया था। डीएसपी मनाली केडी शर्मा की अगुवाई में दो टीमों ने काम किया, जबकि एक टीम ने साइबर सेल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई बेसबॉल स्टिक और सुभाष का टूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

बता दे कि 1 अगस्त को सुभाष चंद का शव अलेउ में बरामद हुआ था। शव की पहचान के बाद पुलिस ने राजीव कुमार और बीरबल को गिरफ्तार किया था। अब सुभाष की पत्नी रेखा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.