Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Healthy Diet For Kids: बच्चों को स्मार्ट और तंदुरुस्त बनाने के लिए दादी-नानी के नुस्खे, जानें क्या खिलाएं

Healthy Diet For Kids: बच्चों को स्मार्ट और तंदुरुस्त बनाने के लिए दादी-नानी के नुस्खे, जानें क्या खिलाएं

Healthy Diet For Kids: बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास उनके भविष्य की नींव है, और इसके लिए सही पोषण बेहद जरूरी है। आजकल जंक फूड की बढ़ती आदत बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचा रही है, लेकिन दादी-नानी के पुराने नुस्खे आज भी बच्चों को स्मार्ट और स्वस्थ बनाने में कारगर हैं। आइए जानते हैं, कैसे प्राकृतिक और पौष्टिक आहार बच्चों के दिमाग और शरीर को मजबूत बनाता है।

दादी-नानी के नुस्खों का जादू
विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों की डाइट में गाय का दूध, देसी घी, दही, फल, और ड्राई फ्रूट्स जैसे पौष्टिक खाद्य पदार्थ शामिल करने से उनकी इम्यूनिटी, दिमागी शक्ति, और शारीरिक विकास को बढ़ावा मिलता है। ये चीजें न केवल प्राकृतिक हैं, बल्कि बच्चों की समझदारी और याददाश्त को भी तेज करती हैं।

क्या खिलाएं बच्चों को?
1. गाय का दूध: जन्म के बाद शुरुआती सालों में दूध बच्चों का मुख्य आहार है। इसमें कैल्शियम और विटामिन्स हड्डियों को मजबूत करते हैं और दिमागी विकास में मदद करते हैं। सुबह-शाम एक गिलास दूध बच्चों के लिए फायदेमंद है।
2. ड्राई फ्रूट्स: बादाम, अखरोट, और काजू में मौजूद पोषक तत्व बच्चों की याददाश्त और एकाग्रता बढ़ाते हैं। रोजाना 2-3 ड्राई फ्रूट्स देना पर्याप्त है।
3. देसी घी: घी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं। थोड़ा-सा देसी घी बच्चों के खाने में शामिल करें।
4. केला: विटामिन B6, C, मैग्नीशियम, और पोटैशियम से भरपूर केला बच्चों को तुरंत ऊर्जा देता है और उनके विकास को बढ़ावा देता है।
5. अंडा: प्रोटीन, विटामिन D, और B से भरपूर अंडा बच्चों के दिमाग और मांसपेशियों को मजबूत बनाता है। यह कई क्षेत्रों में बच्चों का पसंदीदा आहार है।

इसे भी पढ़ें:  Beauty Benefits of Coriander: मुहाँसे, ब्लैकहेड्स, सनबर्न, ड्राई स्किन, सबकी एक दवा हरा धनिया! ये उपाय आज़माकर देखिए..!

जंक फूड से रहें दूर
आजकल बच्चे पैक्ड फूड, तैलीय स्नैक्स, और जंक फूड की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, जो उनकी सेहत और दिमागी विकास को नुकसान पहुंचाता है। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि बच्चों की डाइट से जंक फूड को हटाकर प्राकृतिक और घरेलू खाद्य पदार्थों को प्राथमिकता दी जाए।

विशेषज्ञों की सलाह
पोषण विशेषज्ञों का कहना है कि संतुलित आहार बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है और उनकी सीखने-समझने की क्षमता को बढ़ाता है। अगर बच्चे की डाइट में कोई बदलाव करना हो या कोई स्वास्थ्य समस्या हो, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें:  डिजिटल युग में कंटेंट क्रिएशन बना शानदार करियर विकल्प, भारत की इन महिला यूट्यूबर्स ने बनाई अपनी पहचान

दादी-नानी के नुस्खों से बच्चों का भविष्य बनाएं मजबूत
दादी-नानी के इन पारंपरिक नुस्खों को अपनाकर आप अपने बच्चों को न केवल स्वस्थ रख सकते हैं, बल्कि उनके दिमाग को भी तेज कर सकते हैं। सही खान-पान की आदतें बचपन से डालें, ताकि बच्चे स्मार्ट और तंदुरुस्त बनें।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य सुझाव के लिए है। किसी भी आहार या स्वास्थ्य संबंधी बदलाव से पहले डॉक्टर से परामर्श करें।

मैं नैना अश्विन प्रजासत्ता के साथ बतौर सहयोगी जुडी हूँ, मुझे हिमाचल प्रदेश से जुडी खबरों के अलावा महिलाओं की जीवनशैली, समृद्ध संस्कृति और परंपराओं पर लेख और खबरें लिखना बेहद पसंद है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से हिमाचल की सांस्कृतिक धरोहर और अन्य मुद्दों को प्रजासत्ता के पाठकों तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने का प्रयास करती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now