Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मंडी: जहरीली शराब मामला में अयोध्या से दबोचा एक और सप्लायर

arest, Mandi News

मंडी।
मंडी जिला के सुंदरनगर में जहरीली शराब के मामले में एसआईटी ने एक और सप्लायर को अयोध्या से गिरफ्तार किया है। आरोपी रविंद्र उर्फ रवि मंडी जिले के सलापड़ का रहने वाला है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया। यहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि 19 जनवरी को जहरीली शराब में सात लोगों की मौत के बाद वह गायब था।

एसआईटी की टीम ने आरोपी के सभी साथियों को धर दबोचा था, लेकिन वह भूमिगत हो गया था। इसके बाद पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। बैंक खातों के ट्रांजेक्शन और मोबाइल लोकेशन पर एसआईटी की पैनी निगाह थी, लेकिन शातिर बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। एसआईटी की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इसे पकड़ा है।

इसे भी पढ़ें:  सुंदरनगर: निहरी के पास गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौके पर मौत, दो अन्य घायल
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment