Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मंडी :पंडोह में युवक ने बुजुर्ग की चाकू से हमला कर की हत्‍या

MURDER

मंडी|
जिला मंडी में पुलिस चौकी पंडोह के तहत मंगलवार देर रात एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गुरसाई (63वर्ष) पुत्र सेवक राम निवासी चन्डाई डाकघर कोटमोर्स के रूप में हुई है। इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित करण कुमार पुत्र शिवदास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार देर रात हुए किसी विवाद के चलते आरोपित ने गुरसाई के ऊपर घर के पास ही चाकू से हमला कर लहुलूहान कर दिया। गुरसाई मिस्त्री का काम करता था और तोडरराम के घर के पास रहता था। गुरसाई के चीखने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन करण वहां से भाग गया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

इसे भी पढ़ें:  सांसद ने चैलचौक-पंडोह और कमांद-कटौला-बजौरा सड़कों के सुधार और विस्तार को लेकर केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

घटना की सूचना मिलते ही एएसआई मोहिंदर के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। वहीं आरोपित करण को उसके घर से पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि हमला करने वाला मानसिक रूप से बीमार है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया देर रात को ही पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment