Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मंडी: लडभड़ोल में सीसीटीवी पर स्‍प्रे कर पीएनबी के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास

मंडी: लडभड़ोल में सीसीटीवी पर स्‍प्रे कर पीएनबी के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास

मंडी|
जिला मंडी के लडभड़ोल क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में चोरों ने सेंध लगा दी। चोरों ने एटीएम को तोड़ दिया, लेकिन कैश बाक्‍स तक नहीं पहुंच पाए। जानकारी अनुसार लडभड़ोल बाजार में स्थित मुख्य शाखा पंजाब नेशनल बैंक के साथ ही उनका एटीएम मौजूद है।

देर रात अज्ञात तत्वों ने एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया पर कामयाब नहीं हो पाए। चाेरों ने एटीएम को भारी क्षति पहुंचाई है। इसके साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा पर अज्ञात तत्वों ने स्प्रे कर दिया था। कैमरे पर स्‍प्रे करने के बाद ही वह एटीएम में घुसे और उसके बाद चोरी का प्रयास किया पर चोरी करने सफल नहीं हो पाए।

इसे भी पढ़ें:  खारसी पंचायत का उपप्रधान गोवर्धन सिंह 2 किलो 190 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार

वही बैंक शाखा प्रंबधक दयावन ने बताया कि स्थानीय लोगों की ओर से जानकारी उनको सुबह मिली और जिसके बाद मौके पर उन्होंने एटीएम टूटा हुआ पाया और सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत पुलिस चौकी लडभड़ोल में दे दी गई है।

मौके पर पहुंचे डीएसपी सरकाघाट तिलक शांडिल्य और जोगेंद्रनगर थाना प्रभारी प्रीतम जरयाल ने लडभड़ोल बाजार का दौरा कर हर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  डीपीई के पक्ष में फैसला आने के बावजूद भी नहीं दिया जा रहा प्रवक्ता का पदनाम
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment