Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

महिला यात्री की बिगड़ी तबीयत, चालक -परिचालक ने अस्पताल में उपचार दिलाकर दिलाया जीवन दान

महिला यात्री की बिगड़ी तबीयत, चालक -परिचालक ने अस्पताल में उपचार दिलाकर दिलाया जीवन दान

मंडी|
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सफर कर रही एक महिला की जिन्दगी चालक व परिचालक की सुझबुझ से बच गई। जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला की एक महिला बस में सफ़र कर रही थी कि अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। लेकिन बस के चालक व परिचालक ने सुझबुझ दिखाते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया। समय पर उपचार मिल जाने से महिला यात्री की जान बच गई। निगम के चालक-परिचालक के इस नेक कार्य की परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों ने प्रशंसा की है।

बता दें कि शनिवार को केलंग बस डिपो की रात्रिकालीन बस धर्मशाला से केलंग जा रही थी। कांगड़ा में सवार ढालपुर निवासी 40 वर्षीय इंदु करीब नौ बजे बैजनाथ के पास सांस की दिक्कत के चलते कराहने लगी। बस के परिचालक पंकज व चालक मोहन सिंह ने सूझबूझ का परिचय देते हुए नजदीकी जोगेंद्रनगर अस्पताल के चिकित्सकों से संपर्क कर महिला को अस्पताल में पहुंचाया।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Earthquake Today: मंडी में महसूस हुए भूकंप के झटके..!

सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर की आपात सेवा में मौजूद डा. अंकित ने उपचार किया। करीब एक घंटे बाद हालत में सुधार होने पर परिवहन निगम की बस रवाना हो पाई। सकुशल घर पहुंच चुकी ढालपुर निवासी इंदु ने परिवहन निगम के चालक व परिचालक का आभार जताया है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment