Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

रिस्सा सुरागंडी भद्रवाड़ सड़क मार्ग बस सेवा तथा गैस सप्लाई के लिए करें बहाल

सुनील कुमार शर्मा। सरकाघाट
उपमंडल सरकाघाट के पीडब्ल्यूडी भद्रवाड़ सब डिवीजन के तहत आने वाले रिस्सा सुरांगडी भद्रवाड़ सड़क मार्ग को बस तथा गैस सप्लाई के लिए बहाल करने के लिए छातर तथा सुरांगडी के लगभग दो दर्जन परिवारों ने एक मुख्यमंत्री को लिखीत पत्र पर मांगी जल्द बहाली। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क मार्ग को बनते हुए लगभग दस वर्ष तक हो गये हैं तथा पक्के किए भी चार वर्ष पर आजतक इस मार्ग पर बस सेवा तथा अन्य सेवाएं जैसे गैस सप्लाई, एंबुलेंस तक विभाग बहाल करने में नाकाम रहा है।

ग्रामीणों में खजाना राम,परमा राम, पितांबर राव, हिम्मत राम, बिमला,दामोदरी,मनोहर लाल,अजय कुमार, सुरेश कुमार,पदमा देवी, आरती, जगदीश चंद,लीला देवी,सिवराम, शैलेंद्र कुमार, रजनीश राव,रतनी देवी, राजेश राव,रूपा देवी,ललीता देवी,नीला देवी आदि ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जय राम ठाकुर से गुहार लगाई है कि जल्द इस मार्ग पर बस तथा गैस सप्लाई, एंबुलेंस सेवा लगाई जाए।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने सिराज विधानसभा में 9.20 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का किया लोकार्पण
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment