Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सरकाघाट के अनन्य पंडित का “चामुंडा तेरे चरणों में” भजन हुआ रिलिज,युट्युव पर मचाई धूम

सरकाघाट के अनन्य पंडित का "चामुंडा तेरे चरणों में" भजन हुआ रिलिज,युट्युव पर मचाई धूम

मंडी|
जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत चौक के गांव सन्दोआ के लोक गायक अनन्य पंडित का भजन चामुंडा तेरे चरणों में ‘रिलिज कर दिया है इस भजन ने युट्युब पर धूम मचाई हुई है| भजन को पांच घंटे में पांच हजार व्युज मिल चूके है| बता दे कि ऐसे तो अनन्य पंडित को बचपन से ही गाने का शौक रखते है और कई छोटे बडे मंचो पर अपनी अवाज का जादू बिखेर चूके है । अगला गीत भी जल्दी ही रिलिज कर दिया जाएगा!

अनन्य पंडित त्रीगर्त संस्कृत महाविद्यालय चामुण्डा धाम में शास्त्री द्वितीय वर्ष के छात्र है।  और अनन्य जागरण तथा गायन प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहते है। अनन्य ने इस गाने में चामुंडा माता की महिमा का गुणगान किया है। अनन्य के मित्र शाहपुर के तुषार वशिष्ठ ने गाने की सराहना करते हुए कहा कि अनन्या उभरता हुआ कलाकार है और उसका टेलैंट ही उसकी पहचान बनेगा!

इसे भी पढ़ें:  डायनों ने हराए देवता : इस साल जानमाल का होगा भारी नुकसान, होगी बंपर फसल
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment