Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सरकाघाट के भटोह गांव में आग की भेंट चढ़ी 3 गौशालाएं, 2 परिवारों को लाखों का नुकसान

सरकाघाट में आग की भेंट चढ़ी 3 गौशालाएं, 2 परिवारों को लाखों का नुकसान

प्रजासत्ता|
मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल की मसेरन पंचायत के तहत आने वाले भटोह गांव में 3 गौशालाएं आग में जलकर राख हो गई| इस घटना में 2 परिवारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है|अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया होता तो आग साथ लगते घरों में भी फैल सकती थी| प्रशासन की ओर से पहुंचे पटवारी ने नुकसान का जायजा लेकर नुकसान की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है|

जानकारी के मुताबिक भटोह गांव में दो भाई ज्ञान चंद और रोशन लाल की 3 गौशालाओं में अचानक आग लग गई| आग इतनी भड़की की इस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी| ग्रामीणों ने जैसे-तैसे मवेशियों को बाहर निकाला और उनकी जान बचाई| बाद में आग पूरी तरह से भड़क गई और अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया|

इसे भी पढ़ें:  Himachal Cloud Burst: मंडी के कोरतंग, और चंबा के चुराह में फटा बादल, भारी नुकसान..!

घटना की पुष्टि पंचायत के प्रधान नरेश शर्मा ने की है| उन्होंने प्रसाशन से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है| उन्होंने बताया कि इस बीच फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया था| मगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव तक नहीं पहुंची., बाद में ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया|

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment