-जर्मनी में स्पेशल ओलम्पिक खेलने गई बॉलीबाल टीम को मिला ब्रॉन्ज मेडल
विजय शर्मा ।सुंदरनगर
जर्मनी में विश्व के विशेष ओलंपिक में भारतीय वॉलीबॉल टीम ने कांस्य पदक जीता है। इसी टीम में सुंदर नगर के विशेष बच्चों के स्कूल साकार का छात्र सूरज इस सफल टीम का हिस्सा थे। उसकी इस सफलता पर स्कूल के स्टाफ और बच्चों में खुशी की लहर है। स्कूल की चेयरमैन शीतल शर्मा ने बताया कि यह साकार स्कूल की पहली अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि है।क्योंकि सूरज ने जर्मनी में जाकर अपनी खेल प्रतिभा दिखाई है।
उन्होंने आयोजको और उनके कोच टीम मेम्बर का आभार जताया है । जिन्होंने इस टीम के खिलाड़ियों को तराशा है। उन्होंने कहा कि सूरज भी इसी टीम का हिस्सा है। कमेटी के उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि सूरज के वापिस आने पर साकार स्कूल की तरफ से उसका नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह स्कूल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने उन सभी दानदाताओं विशेष कर डॉ रमेश सेन ,राजा ठाकुर और अम्बा प्रसाद का आभार जताया जिनकी वजह से साकार स्कूल आगे बढ़ रहा है।
कमेटी के संस्थापक महेश शर्मा ने बताया कि सूरज ने जिस तरह इस खेल में जिला से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सरकार को इस विशेष बच्चे को सम्मानीय इनाम देना चाहिए। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सूरज ने हिमाचल के नाम रोशन किया। जबकि साकार स्कूल को भी सरकारी मदद करने के लिए सरकार को आगे आना चाहिए।
इस मौके स्कूल की प्रधानचर्या पवना वर्मा , एनएस खरबंदा ,हेम सिंह ठाकुर , अम्बा प्रसाद ,बीबी कौशल,होशियार सिंह,सुनील वालिया ने सूरज को उसकी कामयाबी पर बधाई दी है।












