Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बड़ी खबर! सलापड़ में कबाड़ की दुकान से देसी कट्टा और अफीम बरामद

मंडी |
उपमंडल सुंदरनगर के सलापड़ में एक कबाड़ की दुकान में अवैध देसी कट्टा और 15.19 ग्राम अफीम मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने देसी कट्टा और अफीम को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई एक सर्च अभियान के तहत हुई।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुंदरनगर पुलिस थाना प्रभारी जसवीर सिंह टीम के साथ थाना में दर्ज चोरी के मामले की तफ्तीश के लिए आरोपी की निशानदेही पर सलापड़ में संजय कुमार पुत्र राम चन्द निवासी सलापड़ की कबाड़ की दुकान पर पहुंचे। दुकान की तलाशी के लिए जब पुलिस टीम कबाड़ दुकान पर पहुंची तो दुकान मालिक संजय अपने भाई राकेश के साथ दुकान पर मौजूद था। राकेश पुलिस को देखकर भाग गया जबकि संजय कुमार भी भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस टीम ने दुकान के बाहर उसे दबोच लिया।

इसे भी पढ़ें:  मंडी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 68 बीघा जमीन पर अफ़िम के 15 लाख पौधे बरामद

पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में संजय कुमार की दुकान की तलाशी ली गई तो इस दौरान दुकान में रखे एक बैग से 15.19 ग्राम अफीम तथा देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने अफीम व देसी कट्टा बरामद कर संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी मंडी सौम्या साम्बशिवन ने बताया कि एनडी एवं पीएस एक्ट व आर्म्ज एक्ट के तहत पुलिस थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज किया गया है।

बड़ी खबर! सलापड़ में कबाड़ की दुकान से देसी कट्टा और अफीम बरामद

नालागढ़ में फिर गोलीकांड, शिकायतकर्ता का आरोप काम में टिप्पर लगाने से मना किया तो आरोपी ने चलाई गोली

इसे भी पढ़ें:  Mandi News: हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ मंडी ने की सरकार से प्रवक्ता से प्रधानाचार्य पदोन्नत करने की मांग!
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment