Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Mandi News: अटल यूनिवर्सिटी शिफ्ट न करने की मांग, BJP विधायक ने दे दी आत्मदाह की धमकी

Mandi News: अटल यूनिवर्सिटी शिफ्ट न करने की मांग, BJP विधायक ने दे दी आत्मदाह की धमकी

Mandi News: हिमाचल प्रदेश के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी को यहां से हटाने के खिलाफ BJP विधायक इंद्र सिंह गांधी ने जोरदार विरोध जताया। धरना दे रहे विधायक ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा। सीएम ने उनकी बातों पर गौर करने का वादा किया, लेकिन विधायक नाराज हैं और आश्वासन न मिलने पर आत्मदाह तक की चेतावनी दे डाली।

कार्यक्रम से पहले ही विधायक धरने पर उतर आए। सीएम के पहुंचते ही उन्होंने विरोध खत्म कर मांग रखी कि यूनिवर्सिटी को नेरचौक से कहीं और न भेजा जाए। मुलाकात के बाद मीडिया से बातते हुए इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि अगर वादे पूरे न हुए तो वे संस्थान बचाने के लिए जान देने को तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें:  जोगिंद्रनगर में सुबह सुबह हादसा, करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत

उन्होंने सीएम पर तंज कसा कि झूठे वादों से सरकार तो बन गई, लेकिन प्रदेश की तबाही के लिए सुक्खू जिम्मेदार हैं। शिलान्यास पट्टिका पर अपना नाम न होने पर भी गुस्सा फूटा, कोर्ट जाने की बात कही। साथ ही, प्रोटोकॉल तोड़ने और सम्मान न देने का इल्जाम जिला प्रशासन व कांग्रेस नेताओं पर लगाया।

कार्यक्रम स्थल पर विधायक प्रोटोकॉल के मुताबिक जगह लेने पहुंचे, लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कुर्सी को लेकर झड़प हो गई। विधायक का दावा है कि उन्हें जबरन हटाया गया। डीसी मंडी अपूर्व देवगन के आने पर ही उन्हें सीएम व स्वास्थ्य मंत्री के पास वाली सीट मिली। इससे पहले कॉलेज गेट पर BJP व कांग्रेस समर्थक नारेबाजी कर रहे थे। BJP वालों ने ‘अटल यूनिवर्सिटी वापस करो’ के नारे लगाए, सुरक्षा बलों ने धक्कामुक्की कर हालात संभाले।

इसे भी पढ़ें:  जडोल में अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण एक व्यक्ति की मौत
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल