Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Mandi News: राजकीय महाविद्यालय बासा, नवनिर्वाचित PTA कार्यकारणी ने संभाला कार्यभार

Mandi News: राजकीय महाविद्यालय बासा, नवनिर्वाचित PTA कार्यकारणी ने संभाला कार्यभार

Mandi News: राजकीय महाविद्यालय बासा (गोहर) में अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) की नई कार्यकारणी का गठन हो गया है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आयोजित वार्षिक सामान्य सभा में प्रकाश चंद को नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पीसी चौहान ने नवनिर्वाचित समिति को बधाई दी और महाविद्यालय के विकास में सहयोग की अपील की।

महाविद्यालय सभागार में 23 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे यह सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पीसी चौहान ने की। इस दौरान पुरानी कार्यकारणी के कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। महासचिव प्रो. एमएल ठाकुर ने वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

इसे भी पढ़ें:  चंडीगढ़ की युवती से गैंगरेप मामले में एक नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम प्रस्तावित किए गए थे। मृगेंद्र पाल संधू, प्रकाश चंद और भोलादत्त ने अपनी उम्मीदवारी पेश की। भोलादत्त ने बाद में अपना नाम वापस ले लिया। सर्वसहमति न बन पाने पर चुनाव प्रक्रिया अपनाई गई जिसमें प्रकाश चंद विजयी रहे।

उपप्रधान पद के लिए दिनेश कुमार और सुरेश कुमार नामांकित हुए। सुरेश कुमार के नाम वापस लेने के बाद दिनेश कुमार को सर्वसम्मति से उपप्रधान चुना गया। महासचिव पद पर प्रो. एमएल ठाकुर को पुनः चुना गया। डॉ. वेद प्रकाश सह-सचिव और डॉ. विकास ठाकुर कोषाध्यक्ष बने।

संतोष कुमार को मुख्य सलाहकार के रूप में चुना गया। आचार्य सदस्यों में डॉ. विजय ठाकुर, प्रियंका ठाकुर और ज्योति ठाकुर शामिल हैं। अभिभावक सदस्यों में ऐलावती, केवल कृष्ण, वीर सिंह और गीता देवी का चयन किया गया। नई कार्यकारणी ने महाविद्यालय के विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग का संकल्प लिया।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now