Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अवैध कॉल सेंटर पर छापेमारी, 4 करोड़ कैश जब्त

[ad_1]

अमर देव पासवान, कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आईटी हब के नाम से मशहूर विधाननगर इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर करोड़ रुपये कैश और अन्य सामान बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, न्यू टाउन में विधाननगर थाना पुलिस ने एक अवैध कॉल सेंटर पर छापेमारी की।

पुलिस ने न्यू टाउन के दो फ्लैटों में छापेमारी कर 3 करोड़ 96 लाख रुपये के साथ 6 लग्जरी कार, 11 महंगी कलाई घड़ी, ज्वैलरी समेत सहित करीब 400 कंप्यूटर जब्त किये हैं। विधाननगर थाना पुलिस के मुताबिक, 2 मार्च को न्यू टाउन में चेकिंग के दौरान करीब 4 लोगों को पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़ें:  आग से दो महिलाओं की मौत के बाद FIR

गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ के बाद पुलिस उनके अन्य और दो साथियों तक पहुंची जो हावड़ा के लिलुआ स्थित एक फ्लैट में रहते थे। यहां पुलिस को जानकारी मिली कि ये सभी मिलकर 10 अवैध कॉल सेंटर चलाते हैं। ये लोग अवैध कॉल सेंटर के जरिए विदेशी ग्राहकों समेत राज्य के लोगों को भी ठगते हैं। पुलिस ने उनके पास से 13 लाख रुपये कैश समेत कई दस्तावेज बरामद किये।

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कोलकाता के न्यू टाउन स्थित संकल्प टावर के दो फ्लैटों में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को नोटों से भरे चार ट्रॉली बैग मिले। इन ट्रॉली बैग में तीन करोड़ 96 लाख रुपए, 11 महंगी कलाई घड़ी, सोने की कई अंगूठी और चांदी के सिक्के थे। इसके अलावा मौके से कई डॉक्यूमेंट्स समेत करीब 400 कम्प्यूटर जब्त किए गए।

इसे भी पढ़ें:  फोटोज में देखें अंदर से कैसा दिखता है नया भवन

अब आगे क्या?

फिलहाल, विधाननगर पुलिस पकड़े गए इन 6 लोगों से इनके ठगी के इस कारोबार से जुड़े और अन्य लोगों तक भी पहुंचने की कोशिश में जुटी है। साथ ही इनके तार और कहां-कहां तक फैले हैं, इसकी भी जांच पड़ताल जारी है।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment