Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

असम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा एक करोड़ का गांजा

[ad_1]

करीमगंज: असम पुलिस ने शनिवार को 1020 किलो गांजा ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा है। बरामद गांजे की कीमत करीब 1.02 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में गाजे की खेप तस्कर कहां खपाने वाले थे।

ट्रक चालक के हावभाव देखकर हुआ शक 

पुलिस के अनुसार जिले में गांजा तस्करी की भनक लगी थी। गुप्त सूचना के आधार पर करीमगंज, त्रिपुरा बॉर्डर समेत कई जगह नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान त्रिपुरा से आ रहे ट्रक को जांच के लिए रोका। पूछताछ में ट्रक चालक के हावभाव संदिग्ध मिले। ट्रक की जांच में बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

चालक से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही 

चुराबाड़ी पुलिस चौकी प्रभारी निरंजन दास के मुताबिक हमने ट्रक चालक बिप्लब दास को भी पकड़ लिया। इस बारे में पता लगाया जा रहा है कि यह गांजा किस तरह आगे ठिकाने लगाना था और गांजा तस्करी में कौन लोग शामिल हैं। गिरोह के अन्य लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी चालू है।

इसे भी पढ़ें:  MP global investors summit में लगेगा दिग्गज उद्योगपतियों का जमावड़ा



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल