[ad_1]
Weather Update: फरवरी का महीना अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और मार्च का महीना दस्तक देने को तैयार है। इस बीच गर्मी अभी से ही अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। दिन में तेज धूप निकलने के कारण देश के मैदानी इलाकों में तपिश बढ़ गई है। अभी से ही गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है।
महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश के कई इलाकों में तो आलम यह है कि तापमान का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। अगर मौसम का तेवर ऐसे ही रहा तो तापमान का पारा इस साल गर्मी कई पुराने रिकॉर्ड को तोड़ सकता है। एक अनुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों में कई जगहों पर तापमान के पारे में सामान्य से चार-पांच डिग्री ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
हालांकि, इस बीच अभी भी ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। आज भी गिलगित, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं। इस दौरान कई जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं।।
वहीं दिल्ली-एनसीआर का मौसम फिलहाल खुशनुमा बना हुआ है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जो सामान्य से 3 से चार डिग्री ज्यादा है। यहां भी दिन के समय लोगों को ठीक-ठाक गर्मी का एहसास होने लगा है। जबकि रात के समय तापमान में थोड़ी नरमी दर्ज की जा रही है। दिल्ली एनसीआर में आज भी न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबकि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहा है। इसके साथ ही एक और पश्चिमी विक्षोभ जो अपेक्षाकृत अधिक मजबूत होगा, 28 फरवरी को पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों तक पहुंच सकता है।
वहीं आज अगले तीन दिन यानी 28 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बर्फबारी के साथ-साथ बारिश सकती है। जबकि 28 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और असम के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभावना है। इसके बाद 1 से 3 मार्च के बीच इन राज्यों में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। इस दौरान तेज हवा के साथ ओले गिरने की भी आशंका है। दक्षिण तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है।
[ad_2]
Source link












