Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

आतंकी हमलों के मद्देनजर सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम, इतने अतिरिक्त कर्मी होंगे तैनात

[ad_1]

Jammu Kashmir: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने राजौरी जिले में हाल ही में हुए दो आतंकी हमलों में आम लोगों के मारे जाने के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त 18 कंपनियां भेजेगा। सूत्रों ने के मुताबिक सीआरपीएफ की इन 18 कंपनियों में करीब 1800 कर्मी तैनात होंगे। यह अतिरिक्त बल मुख्य रूप से पुंछ और राजौरी जिलों में तैनात किए जाएंगे।

 

सूत्रों के मुताबिक सीआरपीएफ की आठ कंपनियां जल्द ही जम्मू-कश्मीर में तैनाती के नजदीकी स्थानों से तैनात की जाएंगी, जबकि सीआरपीएफ की 10 कंपनियां दिल्ली से भेजी जा रही हैं। जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमले के बारे में खुफिया जानकारी के बीच गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी एक आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है।

इसे भी पढ़ें:  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और LG मनोज सिन्हा ने जोजिला टनल का लिया जायजा, बोले- हमारा कश्मीर स्विट्जरलैंड से अच्छा

छह लोगों की मौत

बता दें जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के ऊपरी डांगरी गांव में रविवार शाम और सोमवार सुबह हुए दो अलग-अलग आतंकी हमलों में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ताजा आतंकी हमले में राजौरी के ऊपरी डांगरी गांव में सोमवार सुबह एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट के बाद दो बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एडीजीपी मुकेश सिंह ने लोगों को सतर्क किया है क्योंकि राजौरी शहर से लगभग आठ किलोमीटर दूर ऊपरी डांगरी गांव के पास एक और संदिग्ध आईईडी देखा गया था।

इसे भी पढ़ें:  विपक्ष पर पलटवार: अनुराग ठाकुर बोले- जाति नहीं, नियमों के अनुसार होगी सेना में भर्ती



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल