Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

इंन्दौरा व गंगथ सिविल अस्पतालों में आपात स्थिति से निपटने के लिए लगाए जाएं वेंटिलेटर व ऑक्सीजन युक्त बैड

मलेन्द्र् राजन

बलजीत|इंदौरा
जिला में कोरोना से बढते केसों के कारण अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएँ।
पूरे प्रदेश विशेषकर जिला कांगड़ा में कोरोनावायरस का प्रकोप प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है व प्रतिदिन लगभग 1400 के करीब पोजिटिव केस व 20 के करीब जिला कांगड़ा में कोरोनावायरस के कारण मृत्यु हो रही है ।इस वक्त भी लगभग 10 हजार के करीब एक्टिव केस जिला कांगड़ा में हैं। यह आंकड़े निश्चय ही चिंताजनक हैं। स्थिति इससे गंभीर ना हो व इस महामारी पर तुरंत काबू पाया जा सके, ऐसी स्थिति से निपटने के लिए लगभग सभी को वैक्सीन शीघ्र अति शीघ्र लगनी चाहिए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाओं में भी शीघ्र ही बेहतर सुधार किया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:  'मैं हिंदी क्यों बोलूं', ऑटो ड्राइवर का वीडियो वायरल

विधानसभा क्षेत्र इंदौरा जो कि पंजाब बॉर्डर पर स्थित है यहां पर भी किसी भी गम्भीर स्थिति से निपटने के लिए सिविल अस्पताल इंदौरा व सिविल अस्पताल गंगथ में शीघ्र ही बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। कोरोनावायरस से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए इन अस्पतालों में वेंटीलेटर व ऑक्सीजन युक्त बैड लगाए जाने चाहिए । यह मांग जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव व विधानसभा क्षेत्र इन्दौरा के युवा नेता मलेन्द्र राजन ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में कही । उन्होंने स्थानीय विधायका व सरकार में वाइस चेयरमैन से इस मामले में की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात करके यह सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की। राजन ने इन नेताओं से इन अस्पतालों में कम से कम दस बैड शीघ्र अति शीघ्र उपलब्ध करवाने की मांग की। इसके साथ साथ राजन ने इंदौरा अस्पताल में चिरलंबित 108 102 एंबुलेंस उपलब्ध करवाने के लिए भी इन नेताओं से शीघ्र स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही।

इसे भी पढ़ें:  UIDAI: निःशुल्क आधार कार्ड विवरण अपडेट करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर

उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में यहां से मरीज टांडा के लिए शिफ्ट किए जाते हैं जो यहां से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर है या फिर मजबूरीवश पंजाब के प्राइवेट अस्पतालों में महंगे इलाज के लिए जाना पड़ता है और कभी-कभी यहां से एंबुलेंस में टांडा ले जाते रास्ते में ही मरीज दम तोड़ जाते हैं। राजन ने विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के सत्ताधारी नेताओं से गंभीरता दिखाते हुए शीघ्र ही समस्याओं के हल करवाने की अपील की ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोगों को इलाज के लिए इधर उधर ना भटकना पड़े । इसके साथ साथ राजन ने विधानसभा क्षेत्र इंदौरा में वैक्सीनेशन के कार्य में और तेजी लाने के लिए क्षेत्र में स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर व सब सेंटरों में भी वैक्सीन का कार्य निरंतर रूप से तेजी से करवाने की अपील की।

इसे भी पढ़ें:  Union Budget 2025: मेडिकल शिक्षा में 10 हजार सीटें बढ़ेंगी, AI एजुकेशन पर होगा जोर
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment