Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कंगना को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने मानहानि केस रद्द करने की याचिका की खारिज

कंगना को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने मानहानि केस रद्द करने की याचिका की खारिज

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका लगा है| उनके खिलाफ जावेद अख्तर ने मानहानि का केस दर्ज किया था| कंगना ने इस केस को रद्द करने की याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है| बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने जावेद अख्तर पर कई तरह के आरोप लगाए थे, जिसके बाद जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था|


दरअसल, जावेद अख्तर की तरफ से कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया गया था| जावेद अख्तर का आरोप है कि उन्होंने नेशनल टीवी पर उनकी गरिमा को चोट पहुंचाने वाली बातें कही हैं| जावेद अख्तर ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर दिए गए उनके टीवी इंटरव्यू का जिक्र किया था|

इसे भी पढ़ें:  NIA की बड़ी कार्रवाई, जम्मू और डोडा में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी जारी

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने जावेद अख्तर का नाम लेते हुए उन पर कई तरह के आरोप लगाए थे| एक्ट्रेस के आरोपों के बाद ही जावेद ने उनके खिलाफ एक्शन लिया था| इसके बाद दिसंबर में अदालत ने जुहू पुलिस को कंगना के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे और रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद मुकदमे की कार्यवाही शुरू करते हुए फरवरी में कंगना को नोटिस जारी किया था, जिसके बाद से कंगना और जावेद अख्तर के बीच का विवाद काफी बढ़ गया|

इससे पहले कंगना रनौत ने जमानत के लिए भी याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कंगना को जमानत दे दी थी| जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर टीवी इंटरव्यू में कथित तौर पर उनके खिलाफ मानहानि करने वाली और निराधार बयानों का आरोप लगाया था|

इसे भी पढ़ें:  रजनी पाटिल का निलंबन बरकरार, खरगे ने उपराष्ट्रपति धनखड़ को चिट्ठी लिखकर कहा- महिला सांसद का अपमान हो रहा
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल