Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कई राजनीतिक दल बनना चाहते हैं NDA का हिस्सा :- अनुराग

पहलवानों के मुद्दों पर बात के लिए तैयार हुई सरकार, खेलमंत्री अनुराग ने पहलवानों को दिया बातचीत का न्योता

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
महाराष्ट्र की सियासत अब किस करवट बैठेगी। इस पर सबकी निगाहें बनी हुई हैं। अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद शरद पवार आगे की रणनीति बनाने के लिए कल पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं। तो वहीं, उद्धव ठाकरे भी अपने विधायक और सासंदों के साथ मीटिंग करेंगे। इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बहुत से राजनीतिक दल एनडीए से जुड़ना चाहते हैं।

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार के जुड़ने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बहुत से राजनीतिक दल एनडीए से जुड़ना चाहते हैं ताकि वो देश का विकास कर सके। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एनसीपी की ओर से पहल की गई है जिसके बाद महाराष्ट्र में भी अब विकास होने में तेजी आएगी और काफी मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें:  एनएसए डोभाल ने टेरर फंडिंग पर चिंता जताई, अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए गंभीर खतरा बताया

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “75 साल बाद जम्मू-कश्मीर को उसका अधिकार मिला है। अनुच्छेद 370 के हटने से ही पता चलता है कि लोगों के बीच भाईचारा बढ़ा है और जम्मू-कश्मीर आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है। आंकड़ों से पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में भी भारी कमी आई है।”

उन्होंने आगे कहा, “कोई नहीं चाहता है कि इसमें बदलाव हो। अगर कोर्ट में मामला विचाराधीन है तो मैं इतना ही कहूंगा कि दोनों सदनों ने इसे पास किया था और धारा 370 और 35A को हमेशा के लिए हटाया गया।”

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment