Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कमजोर सीटों के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति

[ad_1]

कुमार गौरव,नई दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों को बीजेपी ने अब अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। बीजेपी की सबसे पहली रणनीति कमजोर 160 लोकसभा सीटों की है। इन सीटों पर तमाम एक्सरसाइज लगभग पूरी हो चुकी हैं और अब बारी है पार्टी के सबसे बड़े चेहरे को इन सीटो पर उतर कर,सीट को अपनी झोली में लेने की है । ये सभी देश भर के अलग अलग राज्यों की वो सीटें हैं,जो बीजेपी पिछले चुनावों में कम अंतर से हारी थी या कभी उस सीट पर उसके सांसद थे ।

महामंत्रियों को सौंपी अहम जिम्मेदारी

इन सीटों को अपनी झोली में लाने के लिए तमाम प्रयास जैसे सांसदों मंत्रियों का प्रवास और क्षेत्र के हिसाब से रणनीति के बाद अब पार्टी ने इसके लिए संगठन कौशल में माहिर अपनी पार्टी के त्रिमूर्ति को इन सीटों की जिम्मेदारी सौंप दी है।

इसे भी पढ़ें:  प्रेमी ने सरेआम महिला को 16 बार चाकू से गोदकर मार डाला

पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय महामंत्रियों की तिकड़ी यानी सुनील बंसल, तरुण चुग और विनोद तांवड़े को इन सीटो की जिम्मेदारी सौंप दी है। इन सीटों के लिए इन तीनों के द्वारा तय किए जाने वाली रणनीति को ही पार्टी मानेगी।

पीएम मोदी 50 से ज्यादा रैलियों को करेंगे संबोधित

सूत्रों के मुताबिक इस तिकड़ी ने 160 सीटों को 4-4 सीट के हिसाब से क्लस्टर बनाया है। खास बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी जनसभाएं इन क्लस्टर्स में होगी। इस हिसाब से प्रधानमंत्री की लगभग 50 रैली इन क्लस्टर पर होगी ।
इसके अलावा इन सीटों को रणनीति के तहत 2 हिस्सों में अलग से बांटा गया है। इन 160 सीटों को 80-80 के दो हिस्सों में बांटा गया है जिनमें पहली 80 सीटों में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और दूसरी 80 सीटों में गृहमंत्री अमित शाह की रैलियां और जनसभाएं कराई जायेंगी।

इसे भी पढ़ें:  सहेली ने दिया बयान, कहा-अंजलि नशे में थी, हादसे के रात यह हुआ...

बीजेपी की रणनीति है कि इन 160 सीटों पर इन तीनों बड़े नेताओं की रैलियां और जनसभाओं से पार्टी के पक्ष में बड़ा माहौल बनेगा। जिससे इन सीटों पर बीजेपी को फायदा मिल सकता है।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल