Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कांग्रेस का हाथ छोड़ अखिलेश की साईकिल पर सवार हुए कपिल सिब्बल

कांग्रेस का हाथ छोड़ अखिलेश की साईकिल पर सवार हुए कपिल सिब्बल

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
शुरुआत से ही कांग्रेस का हाथ थामे राजनीति करने वाले कपिल सिब्बल पार्टी को एक बड़ा झटका देते हुए अखिलेश यादव की साईकिल पर सवार हो गए हैं। कपिल सिब्बल ने राम गोपाल यादव और अखिलेश यादव के साथ विधानसभा जाकर राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है।

कपिल सिब्बल ने सपा के समर्थन से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने 16 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।


उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, कन्नौज की पूर्व सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और जावेद अली को इस बार उम्मीदवार बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें:  पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में आज फिर 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी

कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का प्रतिनिधित्व किया था और आखिरकार उन्हें पिछले हफ्ते जमानत दिलाई।

इससे पहले पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “अगर वह (सिब्बल) आजम खान की जमानत दिलाने में कामयाब रहे और पार्टी के दिग्गज को जेल से बाहर निकाला, तो पार्टी को उन्हें उच्च सदन में भेज देना चाहिए।”

आजम खान पहले ही सपा के समर्थन में सामने आ चुके हैं और जाहिर तौर पर ऐसा भी है। उन्होंने कहा, ‘अगर सपा उन्हें (सिब्बल को) राज्यसभा के लिए पार्टी उम्मीदवार के तौर पर उतारने की सोच रही है तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी। वह सक्षम हैं और इसके हकदार हैं।”

इसे भी पढ़ें:  आपके काम का है ये VIDEO: बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही महिला को 5 कुत्तों ने दौड़ाया, कार में भिड़ा दी स्कूटी
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल