Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

काले कपड़ों में कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल गांधी समेत कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

काले कपड़ों में कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल गांधी समेत कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
कांग्रेस का महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस नेताओं ने काले कपड़े पहन कर राष्ट्रीय राजधानी में संसद भवन और राष्ट्रपति भवन के बीच केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला जिसके बाद राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस सांसदों को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

बताया कजा रहा है कि राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई सांसद संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल रहे थे। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस के नेताओं को विजय चौक के पास रोक दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस से मार्च करने की इजाजत नहीं मिली थी। बिना इजाजत प्रदर्शन करने की वजह से दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने कहा कि इस इलाके में धारा 144 लागू है।

इसे भी पढ़ें:  उद्धव की अपील- सावरकर का अपमान न करें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिरासत में लेने से पहले मीडियाकर्मियों से बात करते हुए दिल्ली पुलिस पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। गांधी ने कहा, “हम यहां महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर खड़े हैं। हम आगे बढ़ना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने हमें अनुमति नहीं दी।”

सांसदों के साथ बदसलूकी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “यह ठीक है। हमारा काम इन ताकतों का विरोध करना है, हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि भारतीय लोकतंत्र की रक्षा हो। हमारा काम महंगाई और बेरोजगारी जैसे लोगों के मुद्दों को उठाना है और हम वही कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  Weather Update: अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में गंभीर लू का खतरा, बढ़ेगी गर्मी
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल